35,000 पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
Sarkari job: रेलवे (Indian Railways) ने 1 मार्च 2019 को 35277 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इन सभी वैकेंसी पर आवेदन (RRB Recruitment) प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ये सभी वैकेंसी नॉन टेक्निकल स्टाफ (Vacancy for technical staff) के लिए निकाली गई थीं.
रेलवे ने 35277 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रेलवे ने 35277 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Sarkari job: रेलवे (Indian Railways) ने 1 मार्च 2019 को 35277 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इन सभी वैकेंसी पर आवेदन (RRB Recruitment) प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ये सभी वैकेंसी नॉन टेक्निकल स्टाफ (Vacancy for technical staff) के लिए निकाली गई थीं. इस वैकेंसी में विभाग ने जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत कई पदों पर आवेदन मांगे थे. इस वैकेंसी पर लगभग सवा करोड़ से भी ज्यादा आवेदन आए हैं.
विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन
विभाग ने बताया कि इस वैकेंसी का एग्जाम मई-जून में आयोजित कराया जा सकता है. इसके अलावा विभाग इस एग्जाम को कराने के लिए एक अलग से एजेंसी बनाएगा. इस एजेंसी के द्वारा एग्जाम की सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें एजेंसी चयन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
एजेंसी का चयन होने के बाद शुरू होगी एग्जाम की प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि आरबीआई चेन्नई एनटीपीसी परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है. एजेंसी चयन के बाद इस साल मई-जून में परीक्षा कराए जाने की संभावना है. चेयरमैन के मुताबिक एजेंसी की तैनाती होने के बाद परीक्षा की कवायद शुरू हो जाएगी.
TRENDING NOW
28 फरवरी को जारी हुआ था वैकेंसी का नोटिफिकेशन
परीक्षा के लिए 28 फरवरी 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी. 12 अप्रैल 2019 को बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की.
सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई
इस परीक्षा के लिए सवा करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं. वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के लिए 6 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चेक करें ऑफिशियल साइट
अगर आपने भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई किया था तो आप रेलवे की ऑफिशियल साइट पर भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं. फिलहाल इस वैकेंसी का एग्जाम जल्द ही हो सकता है.
02:48 PM IST