RRB Group D result 2019: मार्च में घोषित किए जाएंगे नतीजे, 28 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन
रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार करीब 1 करोड़, 89 लाख परीक्षार्थी कर रहे हैं. पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थीं.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की कट ऑफ लिस्ट 65-75 अंकों और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की कट लिस्ट 60 अंक से अधिक जा सकती है.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की कट ऑफ लिस्ट 65-75 अंकों और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की कट लिस्ट 60 अंक से अधिक जा सकती है.
भारतीय रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के परिणाम अब मार्च में जारी होंगे. पहले मध्य फरवरी में रिजल्ट आने की संभावना थी. इसके बाद फरवरी के अंत में परिणाम घोषित होने की चर्चा चली, लेकिन अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के रिजल्ट को मार्च के पहले हफ्ते में घोषित किए जा जाने के संकेत दिए हैं. बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट की तारीख की घोषणा 28 फरवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर की जाएगी और उसके संबंधित नोटिफिकेशन भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ तकनीकी खामियों के कारण रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया कि रिजल्ट देखने में कुछ त्रुटियां दिखाई दे रही हैं, जिसके कारण दो बार रिजल्ट की तारीखों में बदलाव करना पड़ा है.
ऊंची जाएगी कट ऑफ लिस्ट
बता दें कि रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार करीब 1 करोड़, 89 लाख परीक्षार्थी कर रहे हैं. पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. सूत्रों के मुताबिक, लिखित परीक्षा की कट लिस्ट काफी ऊंची जाने की उम्मीद है. जानकारी मिली है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की कट ऑफ लिस्ट 65-75 अंकों और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की कट लिस्ट 60 अंक से अधिक जा सकती है.
TRENDING NOW
जिन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में होगा उन्हें, शारीरिक परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक दक्षता में उत्तर्णी उम्मीदवार की नियुक्ति ग्रुप डी के लिए की जाएगी और चयनित उम्मीदवार 18,000 रुपये मासिक वेतन पाने का हकदार होगा.
ग्रुप-डी के लिए भर्ती परीक्षा के परिणामों को इन क्षेत्रीय RRB के लिंकों को जा कर देखा जा सकेगा. ये सभी लिंक RRB की वेबसाइट पर दिए गए हैं.
Ahmedabad, Patna, Ajmer, Allahabad, Bangalore, Bhopal, Bhubaneshwar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Jammu, Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendrm.
ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें. लॉग इन करें.
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
01:49 PM IST