7वां वेतन आयोग : RRB Group D की दूसरी परीक्षा का आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के ग्रुप डी परीक्षा के तहत 23 सितंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी हो सकता है.
कुछ दिन पहले रेलवे ने मॉक टेस्ट के लिंक जारी किए हैं. (फाइल फोटो)
कुछ दिन पहले रेलवे ने मॉक टेस्ट के लिंक जारी किए हैं. (फाइल फोटो)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के ग्रुप डी परीक्षा के तहत 23 सितंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी हो सकता है. अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट से परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 1 पोस्ट के लिए 17 सितंबर से परीक्षा शुरू हुई थी. इसके लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें भी चलाई हैं. यह पहला मौका है जब ग्रुप डी के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) हो रही है. बोर्ड परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. 17 सितंबर की परीक्षा के लिए 13 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी हुए थे. इस परीक्षा के लिए 1.9 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बोर्ड ने उन्हीं अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है जिन्होंने ढंग से एप्लाई किया है. अथ्यर्थियों को सीबीटी और पीईटी के लिए अलग-अलग कॉल लेटर मिलेंगे.
घर बैठे कर सकते हैं मॉक टेस्ट की तैयारी
कुछ दिन पहले रेलवे ने मॉक टेस्ट के लिंक जारी किए हैं. आप भी बेहतर तैयारी के लिए घर बैठे मॉक टेस्ट से परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
RRB गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
RRB रांची (www.rrbranchi.gov.in)
RRB सिंकदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)
RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
RRB इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
RRB बेंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
RRB भुबनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
RRB बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
RRB तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
TRENDING NOW
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- अभ्यर्थी ने जिस रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है उसकी वेबसाइट पर जाएं या फिर indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही RRB के लिंक सामने खुल जाएंगे. यहां संबंधित आरआरबी पर क्लिक करें.
- साइट खुलते ही Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें. आपके सामने एडमिट कार्ड होगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें. एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं.
मॉक टेस्ट की ऐसे करें तैयारी
- मॉक टेस्ट के जरिए अभ्यास करने के लिए उम्मीदवार संबंधित रीजन की वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर दिए Mock Link पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपको लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, अब आप अभ्यास कर सकते हैं.
03:19 PM IST