Jobs 2022: 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इतनी होगी सैलरी, जानें अप्लाई करने का तरीका
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC recruitment 2022) की तरफ से कुछ पदों पर नौकरियां निकाली गई है.
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC recruitment 2022) की तरफ से कुछ पदों पर नौकरियां निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें.
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. 20 मई 2022 से rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 रखी गई है. नोटिफिकेशन में नौकरी से जुड़ी कई अहम बातों का जिक्र किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इस नौकरी में जनरल के 12 पद, ओबीसी के 4 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 2 पद, एससी के 3 पद, एसटी के 2 पद और एमबीसी वर्ग के 2 पद होंगे. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही उनके पास संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल, अन्य राज्य के लिए : 350 रुपये
ओबीसी, बीसी उम्मीदवार के लिए: 250 रुपये
एससी, एसटी उम्मीदवार के लिए: 150 रुपये
इतनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर पे मैट्रिक्स लेवल-11 (ग्रेड पे-4200/-) दिया जाएगा. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वरिष्ठ माध्यमिक विज्ञान (जीव विज्ञान / गणित) या इसके समकक्ष व्यावसायिक चिकित्सा में डिप्लोमा. देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान. उम्मीदवारों के पास इन सभी चीजों का अनुभव होना भी जरूरी है.
02:01 PM IST