SBI से जुड़कर बनाएं सुनहरा भविष्य और पाएं 1 लाख रुपये से अधिक वेतन, जानें कैसे करें आवेदन
स्टेट बैंक ने विशेषज्ञ संवर्ग के अधिकारियों (SPECIALIST CADRE OFFICERS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ने का युवाओं के पास एक सुनहरा मौका है. एसबीआई ने ऑफिसर ग्रेड के कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये नियुक्तियां नियमित आधार पर की जाएंगी. स्टेट बैंक ने विशेषज्ञ संवर्ग के अधिकारियों (SPECIALIST CADRE OFFICERS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या फिर https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है और यहीं पर आवेदन किया जा सकता है. बैंक ने 47 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
पद, श्रेणी और खाली पद
1- ऐनलिटिक्स ट्रांस्लेटर्स- एमएमजीएस-III/IV, कुल पद 4 हैं, जिनमें 3 पद सामान्य क्षेणी के लिए और 1 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है.
2- सेक्टर क्रेडिट विशेषज्ञ- एमएमजीएस-III/IV, कुल पद 19 हैं, जिनमें से 11 पद सामान्य क्षेणी के लिए, 5 पद ओबीसी, 2 पद एससी और 1 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.
3- पोर्टफोलियो प्रबंधन विशेषज्ञ- एमएमजीएस-III/IV, कुल पद 4 हैं, जिनमें 3 सीट सामान्य और 1 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है.
4- सेक्टर जोखिम विशेषज्ञ- एमएमजीएस-III/IV, कुल पद 20 हैं. इनमें 11 सामान्य, 5 ओबीसी, 3 एससी और 1 सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है.
आयु सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है. आरक्षित क्षेणी के उम्मीदवार को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. एससी/एसटी वर्ग के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी में 3 वर्ष की छूट दी गई है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार, जो क्रीमी लेयर से आते हैं, वे ओबीसी आरक्षण और आयु सीमा में छूट के पात्र नहीं होंगे. ऐसे उम्मीदवार को सामान्य वर्ग में दर्शाना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
योग्यता और अनुभव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उपरोक्त पदों के लिए योग्यता इस तरह है-
1- ऐनलिटिक्स ट्रांस्लेटर्स- बी. टेक/ बी. ई. (कंप्यूटर साइंस)/ एमसीए/ एमबीए (बिजनेस ऐनलिटिक्स)/ एम. स्टेट. (आईएसआई कोलकाता). डेटा विश्लेषिकी की योग्यता को वरीयता दी जाएगी.
एमएमजीएस- III न्यूनतम 5 वर्ष तथा एसएमजीएस- IV न्यूनतम 8 वर्ष पीएसयू/ निगम/ स्टार्ट अप में रणनीति, डेटा विश्लेषण/ डेटा विज्ञान/ ऐनलिटिक्स ट्रांस्लेटर्स अनुभव को वरीयता दी जाएगी.
2- सेक्टर क्रेडिट विशेषज्ञ- चार्टर्ड अकाउंटेंट/ एमबीए (वित्त)/ मास्टर इन फाइनेंस/ मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज/ पीजीडीएम (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए.
एमएमजीएस- III न्यूनतम 5 वर्ष तथा एसएमजीएस- IV न्यूनतम 8 वर्ष का अनुभव.
3- पोर्टफोलियो प्रबंधन विशेषज्ञ- चार्टर्ड अकाउंटेंट/ एमबीए (फाइनेंस). एमएमजीएस- III न्यूनतम 5 वर्ष तथा एसएमजीएस- IV न्यूनतम 8 वर्ष
4- सेक्टर जोखिम विशेषज्ञ- चार्टर्ड अकाउंटेंट/ एमबीए (वित्त)/ आईसीडब्ल्यूए/ सीएफए. वित्तीय जोखिम प्रबंधक (एफआरएम) ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क प्रोफेशनल द्वारा प्रमाण पत्र
वेतनमान
इन सभी पदों पर नियमित आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इसलिए इन पदों के लिए वेतनमान इस तरह है-
-एमएमजीएस- III (42020-1310/5-48570-1460/2-51490) लगभग 19.50 लाख रुपये प्रति वर्ष.
-एसएमजीएस-IV ((50030-1460/4-55870-1650/2-59170) लगभग 23 लाख रुपये प्रति वर्ष.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क भी तय किया गया है. सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तथा एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है.
एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकता है. योग्य उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
यहां करें एप्लाई
एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या फिर https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के साथ ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
01:36 PM IST