रेलवे में इंटरव्यू का नया तरीका, कोरोना वायरस के चलते ऐसे ही होगी भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Apr 07, 2020 03:16 PM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए हर संभव तैयारी कर रहा है. रेलव के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे के दिल्ली मंडल ने मंगलवार को 15 डॉक्टरों के पदों के लिए 69 डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया. इस वॉकइन इंटरव्यू में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया.
1/5
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ इंटरव्यू
रेलवे की ओर से इस वॉक इन इंटरव्यू के जरिए कांट्रेक्ट पर डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. रेलवे के अधिकारियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू लिया. इस भर्ती के तहत जीडीएमओ पद पर भर्ती होने वाले को 75000 रुपये ,स्पेशलिस्ट जिसका अनुभव एक साल का हो उसे 95000 रुपये और रेलवे के या राज्य या केंद्र सरकार के रिटायर्ड डॉक्टर को 46000 रुपये प्रति महा भत्ते के तौर पर मिलेंगे.
2/5
रेलवे में खाली पड़े पद भरे जा रहे हैं
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश भर में अपने रेलवे अस्पतालों और डिस्पेंसरी में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है. इन मेडिकल प्रेक्टिसनर्स को कांट्रेक्ट पर भर्ती किया जाएगा. इस भर्ती में रिटायर्ड डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ की भर्ती की जाएगी. इन सभी की नियुक्ति मंडल स्तर पर रेलवे के अस्पतालों , हेडक्वाटर और सेंट्रल अस्पताल में की जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
इनको मिलेगी प्राथमिक्ता
4/5
इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती
5/5