Paytm के कर्मचारियों पर टूटा 'AI' का पहाड़, कंपनी कर रही है छंटनी की तैयारी
पेटीएम ने बुधवार को कहा कि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित क्षमताओं के दम पर महत्वपूर्ण कॉस्ट एफिशिएंसी हासिल करने के लिए कंपनी "छोटी संगठन संरचना"(small organisation structure) और "मुख्य से इतर बिजनेस को अलग करने" की योजना बना रही है.
Reuters
Reuters
Paytm layoff: निकट भविष्य में छंटनी के संकेत देते हुए डिजिटल पेमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेटीएम ने बुधवार को कहा कि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित क्षमताओं के दम पर महत्वपूर्ण कॉस्ट एफिशिएंसी हासिल करने के लिए कंपनी "छोटी संगठन संरचना"(small organisation structure) और "मुख्य से इतर बिजनेस को अलग करने" की योजना बना रही है.
क्या है paytm का प्लान?
पेटीएम ने शेयर मार्केट को बताया कि एआई के दम पर और मुख्य बिजनेस पर फोकस करते हुए "हम संगठन की संरचना छोटी करने के साथ ही महत्वपूर्ण कॉस्ट एफिशिएंसी पर काम कर रहे हैं".
फाइनेंसियल सर्विस प्रोवाइडर ने कहा, "हमारे एआई में चल रहे प्रयोगों और सीख से फाइनेंसियल इंडस्ट्री के लिए ग्राहकों और मर्चेंट केयर में क्रांतिकारी बदलावों की संभावना है, साथ ही यह रेवेन्यू जनरेशन और कॉस्ट कम करने के नये मार्ग भी प्रशस्त करेगा".
TRENDING NOW
पेटीएम ने कहा कि "आने वाली तिमाहियों में इन इनिशिएटिव्स के स्पष्ट परिणाम" दिखने की उम्मीद है जिससे मार्केट कम्पटीशन में उसे लाभ मिलेगा.
क्या है paytm का रिपोर्ट कार्ड?
पेटीएम की ओरिजिनेटर कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को फाइनेंसियल ईयर 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 550 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हुआ है. पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में यह 3.2 गुणा का उछाल है.
इस दौरान पेटीएम का रेवेन्यू भी पहले की तिमाही के मुकाबले 20 पर्सेंट घट गया.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक (पीपीबीएल) की कुछ सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बाद कंपनी का तिमाही परिणाम प्रभावित हुआ है.
फाइनेंसियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन परसेंट घटकर 2,267 करोड़ रुपये रह गया.
07:11 PM IST