NTPC Recruitment 2022: इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव के 40 पदों पर नौकरी का मौका, 1 लाख रुपये से ज्यादा होगी सैलरी
NTPC Recruitment 2022: इन पदों पर सलेक्शन GATE 2021 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 1,40,000 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
NTPC में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है. (फाइल फोटो)
NTPC में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकली है. (फाइल फोटो)
NTPC Recruitment 2022: देश के प्रतिष्ठित पीएसयू नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी का अच्छा मौका है. एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in या careers.ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मार्च, 2022 है. कैंडिडेट्स का सलेक्शन GATE एग्जाम 2021 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए NTPC 40 पदों पर भर्ती करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए. वहीं मिनिमम 65 प्रतिशत मार्क्स भी जरूरी है. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GATE के स्कोर के आधार पर सलेक्शन
उम्मीदवारों को अपना ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)-2021 का स्कोर प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा उन्हें प्रासंगिक दस्तावेजों (relevant documents) को वेरिफाई करने के लिए भी कहा जाएगा. सलेक्टेड कैंडिडेट्स को एक साल विभिन्न जगहों पर ट्रेनिंग लेनी होगी. वहीं फाइनल रिजल्ट प्रशिक्षण खत्म करने के बाद घोषित किया जाएगा. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 1,40,000 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर साइंस / आईटी के खाली पदों की संख्या 15 है. वहीं माइनिंग के पदों की कुल संख्या 25 है. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. रिजर्वड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
NTPC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट सबसे पहले नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं. फिर होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. अब अपना रजिस्ट्रेशन करें. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉगिन करें. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. फिर रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करें. इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
NTPC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन
09:19 AM IST