NEET 2020: 1 जनवरी है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
अगर आप NEET के एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास सिर्फ एक दिन का समय बकाया है. NEET का एग्जाम एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) में प्रवेश के लिए कराया जाता है.
नीट एग्जाम की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2020 है. (IANS)
नीट एग्जाम की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2020 है. (IANS)
अगर आप NEET के एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अब आपके पास सिर्फ एक दिन का समय बकाया है. NEET का एग्जाम एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) में प्रवेश के लिए कराया जाता है. साल 2020 (NEET 2020 Exam) में यह एग्जाम 3 मई को होना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing Agency) दूसरी बार NEET के एग्जाम आयोजित कराएगी.
27 मार्च को जारी होंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवार एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 से 31 जनवरी के बीच अपने एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. NTA 27 मार्च को इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगी. बता दें कि परीक्षा OMR मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी.
12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास की है वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. इसके अलावा जो लोग ग्रेजुएशन कर रहे हैं वह भी इस एग्जाम में बैठ सकते हैं. साथ ही जो लोग अभी 12वीं के एग्जाम दे रहे हैं वह भी इस एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
25 साल से ज्यादा के उम्मीदवार नहीं
इस परीक्षा में बैठने के लिए कम से कम उम्र सीमा 17 साल है, जबकि अधिकतम 25 साल तय की गई है. 25 साल से ऊपर के कैंडिडेट इस एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं. वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
परीक्षा में होंगे तीन सेक्शन
बता दें कि इस एग्जाम को तीन सेक्शन में बांटा गया है. पहले सेक्शन में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के सवाल आएंगे वहीं, दूसरे सेक्शन में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी. तीसरे सेक्शन में बायोलॉजी में ज़ूलॉजी और बॉटनी के सवाल आएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पूछे जाएंगे इतने सवाल
- आपको बता दें कि इस एग्जाम में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे.
- फिजिक्स और कैमिस्ट्री से 45-45 सवाल तो वहीं बायोलॉजी से 90 सवाल पूछे जाएंगे.
- नीट परीक्षा के नतीजे परसेंटाइल फॉर्म में दिए जाएंगे.
- 2020 से एम्स और जिपमर समेत सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा ही आयोजित की जाएगी.
- पिछले साल नीट की परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जबकि 6 जून को रिजल्ट घोषित कर दिया गया था.
05:13 PM IST