बड़ी खबर : नौकरी जाने पर भी मिलती रहेगी सैलरी, मोदी सरकार सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी रकम
मोदी सरकार अब नौकरी छूटने पर आपके खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी. यह पैसा 24 महीने यानी 2 सालों तक आपके खाते में आएगा.
नौकरी छूटने पर मोदी सरकार आपको देगी पैसा
नौकरी छूटने पर मोदी सरकार आपको देगी पैसा
प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी जॉब को सुरक्षित रखना काफी मुश्किल होता है. कर्माचारियों को कई बार बिना नोटिस दिए ही निकाल दिया जाता है तो अगर आपकी भी नौकरी छूट गई है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है. मोदी सरकार अब नौकरी छूटने पर आपके खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी. यह पैसा 24 महीने यानी 2 सालों तक आपके खाते में आएगा.
सरकार देगी आर्थिक सहायता
केंद्र सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' के तहत सरकार नौकरी जाने वाले लोगों को आर्थिक सहायता देगी. इस संबध में ESIC ने ट्वीट कर जानकारी दी है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बताया सरकार की नई योजना के तहत जॉब लैस लोगों के खाते में पैसा दिया जाएगा.
ESIC ने ट्वीट कर दी जानकारी
ESIC ने द्वीट करते हुए कहा कि 'रोजगार छूटने का मतलब आय की हानि नहीं है, ईएसआईसी जॉब लैस लोगों को 24 महीने तक राशि का भुगतान करता है.'
रोजगार छूटने का मतलब आय की हानि नहीं है,ईएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या
— ESIC (@esichq) November 22, 2019
गैर – रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्तता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए मासिक नकद राशि का भुगतान करता है। pic.twitter.com/v7ZnCvIHc7
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे ले सकते हैं योजना का फायदा
अगर कोई भी जॉब लैस व्यक्ति अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसको ESIC की बेवसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरकर आपको ESIC की ब्रांच पर जमा करना होता है. इस फॉर्म के साथ में आपको 20 रुपए का नॉन-ज्यूडिशियल पेपर पर नोटरी से एफिडेविड कराना होता है.
ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी
इसके फॉर्म को कई कैटेगिरी में बांटा गया है. इसमें AB-1 से लेकर AB-4 फॉर्म हैं. आपको इन सभी प्रोसेस को भरकर ऑफिस में जमा करना होगा. फिलहाल अभी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु नहीं हुआ है. इसके लिए आपको ऑफलाइन आवेदन ही करना होगा. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप www.esic.nic.in वेबसाइट पर आप देख सकते हैं.
एक बार ले सकते हैं फायदा
बता दें कि आप इस योजना का फायदा सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं. इसके अलावा ESIC ने सुपर स्पेशियलिटी ट्रीटमेंट के नियमों में भी राहत दी है. सरकार की ओर से हर महीने कितनी राशि दी जाएगी. इसके बारे में फिलहाल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा
इस योजना का फायदा ऐसे व्यक्ति को नहीं मिलेगा, जिसको कंपनी के द्वारा निकाला गया है. इसके अलावा अगर किसी भी व्यक्ति पर कोई अपराधिक मामला है तो उनको भी सरकार की इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा ऐच्छिक रिटायरमेंट लेने वालों को भी इस तरह की योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
12:55 PM IST