नौकरीपेशा महिलाओं के लिए यह खास योजना ला रही मोदी सरकार, जानिए कितना होगा फायदा
मोदी सरकार Working Women (कामकाजी महिलाओं) के लिए 1 और बेहतरीन योजना ला रही है. यानि उनकी मैटेरनिटी लीव को मोदी सरकार रीइम्बर्स (Reimburse) करेगी.
सरकार की मंशा वर्किंग वुमेन के लिए मैटेरनिटी लीव कल्चर को बढ़ावा देने की है. (Dna)
सरकार की मंशा वर्किंग वुमेन के लिए मैटेरनिटी लीव कल्चर को बढ़ावा देने की है. (Dna)
मोदी सरकार Working Women (कामकाजी महिलाओं) के लिए 1 और बेहतरीन योजना ला रही है. यानि उनकी मैटेरनिटी लीव को मोदी सरकार रीइम्बर्स (Reimburse) करेगी. सरकार की मंशा वर्किंग वुमेन के लिए मैटेरनिटी लीव कल्चर को बढ़ावा देने की है.
प्रोत्साहन (Incentive) योजना
केंद्रीय श्रम (Labour) राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने बताया कि सरकार 1 ऐसी प्रोत्साहन (Incentive) योजना पर काम कर रही है, जिससे महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते की मैटेरनिटी लीव देने वाली कंपनियां लाभान्वित होंगी. गंगवार की मानें तो सरकार इस योजना पर जल्द अमल कर सकती है.
मैटेरनिटी लीव का रीइम्बर्समें
राज्यसभा में श्रम राज्य मंत्री ने बताया कि सरकार उन कंपनियों को 7 हफ्ते की मैटेरनिटी लीव का रीइम्बर्समेंट (Reimbursement) करेगी जो अपनी महिला कर्मचारियों को 26 हफ्ते की मैटेरनिटी लीव का बेनिफिट दे रही हैं.
TRENDING NOW
1 साल पुराना PF खाता
लेकिन इसमें 1 शर्त है. इस रीइम्बर्समेंट की हकदार वे ही कंपनियां होंगी, जो महिला कर्मचारियों का PF काटती हों. यानि मैटेरनिटी लीव का लाभ लेने वाली महिला कर्मचारियों का EPFO में खाता 1 साल से पुराना होना चाहिए.
सैलरी 15 हजार रुपए प्रति माह से अधिक नहीं हो
गंगवार ने यह भी बताया कि इन महिला कर्मचारियों की सैलरी 15 हजार रुपए प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. और न ही वे ESIC के दायरे में आती हों. गंगवार ने कहा कि इस योजना का EPFO ही अमलीजामा पहनाएगा. फिलवक्त इस योजना को वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है.
12:57 PM IST