Mutual Fund इंडस्ट्री में कैरियर बनाने का यह भी है एक ऑप्शन; AMFI शुरू करेगा रिक्रूटमेंट कैम्पेन, जानें डीटेल
Mutual Fund Industry: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में करियर बनाने का अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर रिक्रूटमेंट कैम्पेन 'करें शुरू?' अनवील किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Funds Distributor Recruitment Campaign: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में करियर बनाने का अच्छा ऑप्शन है. इसके लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI ने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर रिक्रूटमेंट कैम्पेन 'करें शुरू?' अनवील किया है. इस मुहिम में टेलीविजन कमर्शिल्स के जरिए MF डिस्ट्रीब्यूशन को एक करियर ऑप्शन के रूप में प्रमोट करना शामिल रहेगा. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) ने एक बयान में कहा कि म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर को एक करियर ऑप्शन बनाने के लिए एक व्यापक कैम्पेन जरूरी है. इसमें आंत्रप्रेन्योर बनने के साथ-साथ लंबी अवधि में इनकम की अच्छी संभावनाएं हैं.
फ्रेश कॉलेज ग्रेजुएट से आंत्रप्रेन्योर तक
पीटीआई के मुताबिक, एम्फी के इस कैम्पेन में चार TV कॉमर्शियल्स लॉन्च होंगे. इसमें लाइफ के अलग-अलग स्टेज पर खड़े लोगों को डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिसमें फ्रेश कॉलेज ग्रेजुएट, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, मिड-कैरियर प्रोफेशनल्स या स्माल बिजनेस ओनर और ऑत्रप्रेन्योर्स शामिल हैं. इस कैम्पेन में दोबारा काम शुरू करने वाली महिलाओं, रिटायर्ड प्रोफेशनल्स, ग्रेजुएट करके निकले युवाओं और अपना बिजनेस शुरू करने वालों को टारगेट किया गया है. एम्फी का यह कैम्पेन टीवी के अलावा समाचार पत्र और डिजिटल ऐड में भी चलाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 5K से कम खर्च
एम्फी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर (MFD) बनने के लिए 5000 रुपये से कम के शुरुआती निवेश की जरूरत होती है. इसमें समय बीतने, नए फ्लो और मार्केट एप्रीसिएशन से डिस्ट्रीब्यूटर्स की अर्निंग्स में कई गुना की बढ़ोतरी हो सकती है. बीते 20 साल में मार्केट एप्रीसिएशन के साथ MFD की अर्निंग्स X से 16X हुई है.
100 लाख करोड़ रुपये AUM की क्षमता
एम्फी के चेयरमैन ए बालासुक्रमण्यन के मुताबिक, भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 2030 से पहले 100 लाख करोड़ रुपये का एयूएम पार कर लेने की क्षमता है. अभी केवल करीब 1.25 लाख म्यूचुअल फंड्स डिस्टीब्यूटर्स हैं. इंटरमीडियरीज की पहुंच लिमिटेड है. इस तरह देखा जाए तो अभी काफी संभावनाएं हैं. उम्मीद है कि 'करें शुरू?' कैम्पेन भारतीय म्यूचुअ फंड इंडस्ट्री को ज्यादा से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स अपने साथ लोन में मददगार होगा और इनके जरिए देश के बड़े इन्वेस्टर बेस तक पहुंच हो सकेगी.
05:30 PM IST