मेक इन इंडिया : 2000 लोगों को नौकरी देगी यह विदेशी कंपनी, लगाएगी 1350 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट
घरेलू उपकरण बनाने वाली चीन की कंपनी माइडिया ग्रुप 5 साल में महाराष्ट्र में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत इस परिसर में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन एंड कूलिंग) उत्पादों और कम्प्रेसर के लिये तीन अलग संयंत्र तैयार होंगे. (फोटो : जी न्यूज)
'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत इस परिसर में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन एंड कूलिंग) उत्पादों और कम्प्रेसर के लिये तीन अलग संयंत्र तैयार होंगे. (फोटो : जी न्यूज)
घरेलू उपकरण बनाने वाली चीन की कंपनी माइडिया ग्रुप 5 साल में महाराष्ट्र में 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश से वह पुणे के पास सुपा पारनर में स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) औद्योगिक पार्क-2 क्षेत्र में एक प्रौद्योगिकी पार्क परिसर स्थापित करेगी.
2000 लोगों को सीधे मिलेगी नौकरी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस परिसर का शिलान्यास किया. यह परिसर 68 एकड़ में तैयार किया जा रहा है. इसे 2020 तक चालू करने का लक्ष्य है. इस परिसर में आवासीय एवं व्यावसायिक वातानुकूलन यंत्र, रेफ्रीजरेटर, वाटर प्यूरिफायर, वाटर हीटर और कम्प्रेसर आदि बनाए जायेंगे. कंपनी का कहना है कि इस परिसर के चालू होने पर देश में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर करीब दो हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
राज्य में अलग से बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
मुख्यमंत्री फड़नवीस ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार चीन की कंपनियों के लिए अलग से एक विशेष औद्योगिक पार्क बनाने पर विचार कर रही है. इससे पहले इस तरह की सुविधा जापान की कंपनियों को पुणे के अहमदनगर में दी जा चुकी है. फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि का वाहक है. हमने अनुकूल पारिस्थितिकी तैयार करने के लिए कई ऐसी मुहिम शुरू की है जिनसे महाराष्ट्र निवेश के लिए पसंदीदा जगह बनकर उभरा है. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि चीन के माइडिया ग्रप ने हमारे राज्य में प्रौद्योगिकी पार्क बनाने में निवेश का निर्णय लिया है. इससे हमें महाराष्ट्र को विनिर्माण, उत्पादन और शोध का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी.'
TRENDING NOW
माइडिया समूह की है परियोजना
माइडिया समूह के संस्थापक शियांगजियान ही ने इस मौके पर कहा, 'हम भारत में अपने नये संयंत्र पर काम शुरू कर काफी खुश हैं. नवोन्मेष और साझा करने की माइडिया समूह की प्रकृति के अनुकूल यह पार्क भारत के लिए अग्रणी उत्पाद तैयार करेगा और कंपनी को आगे ले जाएगा.' समूह के उपाध्यक्ष एरिक वांग ने कहा, 'हमारा यह नया संयंत्र भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता का द्योतक है. यह स्थानीयकरण को बढ़ावा देगा और भारतीय उपभोक्ताओं के लिये विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करेगा.'
3 प्लांट बनेंगे
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी 'मेक इन इंडिया' मुहिम के तहत बन रहे इस परिसर में घरेलू उपकरणों, एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन एंड कूलिंग) उत्पादों और कम्प्रेसर के लिये तीन अलग विनिर्माण संयंत्र तैयार होंगे. इसमें कैरियर माइडिया इंडिया का भी एक विनिर्माण संयंत्र शामिल होगा. कैरियर माइडिया इंडिया में माइडिया और कैरियर समूह की क्रमशः साठ और चालीस प्रतिशत के अनुपात में हिस्सेदारी है.
11:39 AM IST