मधुबनी आर्ट के कलाकारों को मिलेगा प्रोफेसर का दर्जा, लेकिन पूरी करनी होगी यह शर्त
बिहार सरकार के इस फैसले का लाभ उन कलाकारों को मिलेगा जिन्होंने मिथिला पेंटिंग्स में अपने 30 सालों का योगदान दे दिया है या मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की हैं.
बिहार सरकार ने 30 सालों तक मिथिला पेंटिंग्स में अपना योगदान दे चुके कलाकारों प्रोफेसर का दर्जा देने ने पर विचार कर रही है.
बिहार सरकार ने 30 सालों तक मिथिला पेंटिंग्स में अपना योगदान दे चुके कलाकारों प्रोफेसर का दर्जा देने ने पर विचार कर रही है.
बिहार सरकार ने कला को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने 30 सालों तक मिथिला पेंटिंग्स में अपना योगदान दे चुके कलाकारों प्रोफेसर का दर्जा देने ने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने ये घोषणा की है. सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के कलाकारों प्रोफेसर पद के अनुसार वेतनमान तथा अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
बिहार सरकार के इस फैसले का लाभ उन कलाकारों को मिलेगा जिन्होंने मिथिला पेंटिंग्स में अपने 30 सालों का योगदान दे दिया है या मिथिला पेंटिंग के क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की हैं.
पटना में हस्तशिल्प के विकास में डिज़ाइन के महत्व विषय पर आयोजित परिसंवाद सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस परिसंवाद कार्यशाला में स्थानीय लोककला से जुड़े कलाकारों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, उद्योग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने-माने कलाकार शामिल हुए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनि कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले ही साल 4 करोड़ रुपये की मिथिला पेंटिंग्स उपहार के तौर पर अपने अतिथियों को दी हैं. सरकार की कोशिश है कि इस परंपरा को सरकारी महकमों के लिए जरुरी कर दिया जाए ताकि मिथिला पेंटिंग्स के कलाकारों को उचित सम्मान मिल सके.
उन्होंने कहा कि कलाकार को उचित सम्मान मिले, इसके लिए सरकार 30 वर्षों तक कला की सेवा करने वाले कलाकारों को प्रोफेसर का दर्जा देने पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- आशुतोष चंद्रा/ पटना)
07:47 PM IST