LIC ADO Admit Card: एलआईसी ने जारी किए ADO प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड, licindia.in पर इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
LIC ADO prelims admit card 2023: जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड licindia.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
LIC ADO prelims admit card 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित की जाने वाली एलआईसी अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ)की परीक्षा के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. एलआईसी ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि एडीओ की भर्ती परीक्षा इस साल 12 मार्च को होगी. कैंडिडेट्स बताए गए स्टेप्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to Download LIC ADO Admit Card)
एलआईसी एडीओ की परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर विजिट करें. इसके बाद होमपेज पर एलआईसी एडीओ कॉल लेटर 2023 लिंक पर क्लिक करें. आपके सामने लॉग इन पेज आ जाएगा. इसके बाद आप अपना लॉग इन डिटेल्स और क्रेडेंशियल्स भरें. इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.
एग्जाम पेपर में होंगे तीन सेक्शन (LIC ADO Exam format)
एलआईसी एडीओ की परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. पहला सेक्शन रीजनिंग एबिलिटी, दूसरा सेक्शन न्यूमेरिकल एबिलिटी और तीसरा सेक्शन इंग्लिश लैंग्वेज का होगा. एग्जाम पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा. वहीं, प्रीलिम्स एग्जाम की कुल अवधि केवल एक घंटे होगी. परीक्षा में अधिकतम अंक 100 है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जिनमें प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे. प्रीलिम्स एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेंट्स मेन्स की परीक्षा देंगे. मेन्स परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को आयोजित होगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एलआईसी के साउथ जोनल ऑफिस में 1,516 पद, साउथ सेंट्रल जनरल ऑफिस में 1,408 पद, नॉर्थ रीजनल ऑफिस 1,216 पद, उत्तर मध्य जोनल ऑफिस में 1,033 पद, ईस्टर्न जोनल ऑफिस 1,049 पद, ईस्ट सेंट्रल जोनल ऑफिस 669 पद, सेंट्रल जोनल ऑफिस 561 पद और वेस्ट जोनल ऑफिस में 1.942 पद है.
11:33 AM IST