हाईस्कूल वालों के लिए रेलवे में निकलीं बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
उत्तर पूर्व रेलवे (NorthEastern Railway) अपरेंटिस अधिनियम 1961, के तहत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. रेलवे कुल 1104 पदों पर भर्ती करेगा.
रेलवे में 1104 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
रेलवे में 1104 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
अगर आप भी रेलवे (Indian railway) में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. उत्तर पूर्व रेलवे (NorthEastern Railway) अपरेंटिस अधिनियम 1961, के तहत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आज ही अप्लाई कर दें. बता दें कि रेलवे कुल 1104 पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए रेलवे ने आवेदन मांगे हैं.
अधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन
उम्मीदवार रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रेलवे विभाग के द्वारा कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, तो उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसा अप्लाई कर दें. 10वीं पास वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
25 दिसंबर तक करें आवेदन
बता दें कि अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2019 है. उम्मीदवार शाम के 5 बजे तक अपनी सभी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर दें. इसके बाद जो भी कैंडिडेट अप्लाई करेंगे उनका आवेदन मान्य नहीं होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानिए क्या है शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास कम से कम किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके साथ ही दसवीं क्लास में 50 फीसदी नंबर भी होने चाहिए, जिन लोगों के 50 फीसदी से कम नंबर हैं. वह लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ITI का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.
किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है.
देना होगा परीक्षा शुल्क
बता दें कि उम्मीदवार को आवेदन के लिए 100 रुपए शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे.
इन पदों पर निकली है वैकेंसी-
पदों का नाम | पदों की संख्या |
मैकेनिकल वर्कशॉप गोरखपुर | 411 |
सिग्नल वर्कशॉप गोरखपुर कैंट | 63 |
ब्रिज वर्कशॉप गोरखपुर कैंट | 35 |
मैकेनिकल वर्कशॉप इज्जत नगर | 151 |
डीजल शेड इज्जत नगर | 60 |
कैरेज और वैगन इज्जत नगर | 64 |
कैरेज एंड वैगन लखनऊ जंक्शन | 155 |
डीजल शेड गोंडा | 90 |
कैरेज एंड वैगन वाराणसी | 75 |
- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट (https://ner.indianrailways.gov.in/index.jsp) लिंक पर क्लिक करें.
- इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीटवार को (https://ner.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,7,288,366,1051) इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
05:16 PM IST