GATE Registration 2023: गेट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, जानें परीक्षा डिटेल्स, ऐसे करें अप्लाई
GATE Exam 2023: के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. हालांकि, स्टूडेंट्स लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
GATE 2023 Registration: आईआईटी कानपुर की ओर से गेट की आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त यानी आज से शुरू कर दी गई है. यह आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. चार से 11 नवंबर तक फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने का अवसर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड तीन जनवरी को जारी किए जाएंगे. परीक्षा चार, पांच , 11 और 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी. 16 मार्च को परिणाम जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, लेकिन लेट फीस पर 7 अक्टूबर तक फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.
उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना जरूरी
कोई भी उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी भी ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या अधिकतम वर्ष में अध्ययन कर रहा है या पहले ही इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/ कला में सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर चुका है, गेट 2023 के लिए आवेदन कर सकता है.
आवेदन राशि
महिला उम्मीदवारों के लिए: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 850 रुपये और उसके बाद 1,350 रुपये.
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 850 रुपये और उसके बाद 1,350 रुपये.
TRENDING NOW
विदेशी नागरिकों सहित अन्य: 30 सितंबर तक प्रति पेपर 1,700 रुपये और उसके बाद 2,200 रुपये.
GATE 2023 परीक्षा के आवेदन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स
-आधार या पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट साइज फोटो
– उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- एससी या एसटी का प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांग का प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
गेट परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitk.ac.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद "GATE 2023 registration" लिंक पर क्लिक करें.
3. यहां अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
4. अब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म और फीस भरें.
5. आवेदन फॉर्म कंप्लीट हो जाने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
02:06 PM IST