भारत में नौकरी के लिहाज से ये कंपनियां हैं सबसे अच्छी, जानिए अपनी कंपनी की रैंकिंग
वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट भारत में नौकरी के लिहाज से सबसे पसंदीदा कंपनी है.
लिंक्डइन की 2019 की शीर्ष कंपनियों के चौथे संस्करण में डिजिटल कंपनियों का शीर्ष 10 स्थानों पर दबदबा है (फोटो- पीटीआई).
लिंक्डइन की 2019 की शीर्ष कंपनियों के चौथे संस्करण में डिजिटल कंपनियों का शीर्ष 10 स्थानों पर दबदबा है (फोटो- पीटीआई).
वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट भारत में नौकरी के लिहाज से सबसे पसंदीदा कंपनी है. उसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेजन तथा ओयो का स्थान रहा. लिंक्डइन की 2019 की शीर्ष कंपनियों के चौथे संस्करण में डिजिटल कंपनियों का शीर्ष 10 स्थानों पर दबदबा है. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सूची में पहली बार जगह बनाते हुए सातवें स्थान पर है. सूची में शामिल नई कंपनियों में स्विगी तथा जोमैटो क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर रही हैं. एक और नई कंपनी उबर पांचवें स्थान पर जबकि वन-97 कम्युनिकेशंस चौथे तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 10वें स्थान पर है.
सूची में शामिल अन्य कंपनियां बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) 13वें, यस बैंक (14वें), आईबीएम (15वें), डैमलर एजी (16वें), फ्रेंशवर्क (17वें), एसेंचर (18वें), ओला (19वें), आईसीआईसीआई बैंक (20वें), पीडब्ल्यूसी इंडिया (21वें), केपीएमजी इंडिया (22वें), लार्सन एंड टूब्रो (23वें), ओरेकल (24वें) तथा क्वालकॉम (25वें) हैं.
यहां देखें पूरी रिपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस लिंक पर क्लिक करके पूरी रिपोर्ट और सबसे पसंदीदा कंपनियों की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है. इस रिपोर्ट के जारी करने के मौके पर लिंक्ड इन इंडिया के प्रबंध निदेशक ए चार्ली ने कहा, ‘‘इस साल सूची में आधी कंपनियां नई हैं. इसमें आईटी कंपनी टीसीएस तथा आईबीएम शामिल हैं. यह रोजगार बदलने तथा नियुक्ति परिदृश्य को बताता है. उन्होंने कहा कि लार्सन एंड टूब्रो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी और प्रमुख कंपनियों के इसमें शामिल होने से यह पता चलता है कि ये बड़ी कंपनियां युवा कर्मचारियों को आकर्षित करने में आगे हैं.’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में शामिल ज्यादातर कंपनियों ने अधिकतर नियुक्तियां इंजीनियरिंग क्षेत्र के लिये की. उसके बाद परिचालन तथा व्यापार विकास क्षेत्र का स्थान रहा. लिंक्ड इन ने चार मानदंडों- कंपनी में रूचि, कर्मचारियों के साथ जुड़ाव, रोजगार मांग तथा कर्मचारियों को बनाये रखना, पर कंपनियों की रैंकिंग की है.
06:36 PM IST