फटाफट सीख लें ये तीन स्किल्स! Linkedin ने बताया जॉब मार्केट में है इनकी बहुत डिमांड
Linkedin की एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया की एजुकेशनल बैकग्राउंड से परे अलग तरह की नौकरियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. लिंक्डइन के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग एनालाइजर में ग्रैजुएट डिग्री धारकों के लिए रोजगार के प्रमुख अवसर मौजूद हैं. AI के आने से कई फील्ड में टेक से जुड़े रोजगार बढ़ रहे हैं.
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
फोटो क्रेडिट: रायटर्स
Linkedin Jobs: नौकरी पाना किसका सपना नहीं होता, इसी सपने को पंख देने के लिए लीडिंग जॉब नेटवर्क Linkedin ने, नए ग्रैजुएट्स के लिए कुछ अलग तरह के स्किल्स सुझाये हैं. लिंक्डइन की तरफ ये कहा गया की, डिजाइन, एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग जैसे स्किल्स करियर में ढेरों अवसर खोल सकते हैं. Linkedin की एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया की एजुकेशनल बैकग्राउंड से परे अलग तरह की नौकरियां भी तेजी से बढ़ रही हैं.
इयरली बेस पर ऑन-साइट यानी कार्यस्थल पर नौकरी में 15 % की गिरावट हुई है. वहीं, हाइब्रिड नौकरियों में 52 % का इजाफा देखने को मिला है.आइये जानते है पूरी खबर.
किन क्षेत्रों में है नौकरी के अवसर
लीडिंग प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग एनालाइजर में ग्रैजुएट डिग्री धारकों के लिए रोजगार के प्रमुख अवसर मौजूद हैं.
लिंक्डइन की करियर स्टार्टर 2024 रिपोर्ट में कहा गया कि ग्रैजुएट डिग्री वाले युवा प्रोफेशनल्स के लिए यूटिलिटी सबसे तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है. नए ग्रैजुएट्स को नियुक्त करने वाले अन्य शीर्ष इंडस्ट्रीज में तेल, गैस, खनन, रियल एस्टेट,इक्विपमेंट रेंटल सर्विसेज और कस्टमर सर्विसेज शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया, एजुकेशनल बैकग्राउंड से परे अलग तरह की नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया कि जिन लोगों के पास डिग्री नहीं है. वे भी सॉफ्टवेयर, सेक्रेटरी और डिजाइन इंजीनियर जैसे पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. AI के आने से कई फील्ड में टेक से जुड़े रोजगार बढ़ रहे हैं.
Linkedin की विशेषज्ञ ने बताया
कम्यूनिटी एंड सोशली सर्विसेज, कानूनी, मार्केटिंग और मीडिया, इसके साथ ही संचार जैसे क्षेत्रों में स्नातक डिग्री धारकों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं. लिंक्डइन करियर विशेषज्ञ एवं भारत की वरिष्ठ प्रबंध संपादक निराजिता बनर्जी ने कहा, ‘‘ नौकरी बाजार में प्रवेश करना कठिन हो सकता है,खासकर करियर की शुरुआत में. इंडस्ट्रीज के रुझानों और मांग वाली नौकरियों से जुड़ी जानकारी से अवगत रहना तथा उन भूमिकाओं की खोज करना जो पहली बार में स्पष्ट नहीं लगतीं, ऑप्शंस को बढ़ा सकता है. ’’
04:54 PM IST