ESIC Recruitment 2022: सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर नौकरी का मौका, 1.42 लाख रुपये होगा वेतन
ESIC Recruitment 2022: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट - www.esic.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई दूसरा मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट ने दूसरे माध्यम से आवेदन किया तो इसे खारिज कर दिया जाएगा.
इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए 93 पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए 93 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ESIC Recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ESIC में सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर/ मैनेजर ग्रेड-II/ सुपरिटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल, 2022 है. निगम में 93 पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमें से 43 रिजर्वड हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट- www.esic.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का कोई दूसरा मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट ने दूसरे माध्यम से आवेदन किया तो इसे खारिज कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ESIC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री. वहीं कॉमर्स/लॉ/ प्रबंधन में ग्रेजुएट को प्रोयोरिटी दी जाएगी. इसके अलावा डेटाबेस का भी अनुभव होना चाहिए है.
ईएसआईसी भर्ती 2022: सैलरी
पे लेवल- 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स 7 (44,900 -1,42,400 रुपये). वहीं सलेक्टेड कैंडिटे्स को वेतन के अलावा समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए और परिवहन भत्ता दिया जाएगा.
ESIC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
- ईएसआईसी की वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं.
- "ईएसआईसी में एसएसओ-2022 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें" विकल्प पर क्लिक करें.
- आवेदन रजिस्टर करने के लिए “पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” टैब चुनें.
- नाम, संपर्क डीटेल और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- सिस्टम एक प्रोविजिनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट करेगा जो आपको डिस्प्ले किया जाएगा.
- कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट कर लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में भरे गए डीटेल्स को ध्यान से भरकर वेरिफाई करें. कम्पलीट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
05:44 PM IST