EPFO में नौकरी का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन
इम्पलाइज प्रोविडेंट फंड आग्रनाइजेशन (EPFO) में नौकरी का शानादार मौका है. EPFO में 280 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
EPFO में नौकरी का शानदार मौका (फाइल फोटो)
EPFO में नौकरी का शानदार मौका (फाइल फोटो)
इम्पलाइज प्रोविडेंट फंड आग्रनाइजेशन (EPFO) में नौकरी का शानादार मौका है. EPFO में 280 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
इतने हैं पद और यह होगा वेतन मान
EPFO की ओर से असिस्टेंट के 280 पदों के लिए अावेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर पे स्केल 44900 रुपये से लेवल 7 होगा.
TRENDING NOW
विभिन्न श्रेणियों में पदों की संख्या
जनरल 113
ईडब्लूएस 28
ओबीसी 76
एससी 42
एसटी 21
कुल पदों की संख्या 280
यह होनी चाहिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्ता विश्व विद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
यह है आयु सीमा
आवेदन करने वाले की आयु 25.06.19 तक 20 से 27 साल के अंदर होनी चाहिए.
यह है आवेदन की फीस
सामान्य श्रेणी के आवेदनकों के लिए फीस 500 रुपये होगी. वहीं एससी, एसटी, पीडब्लूडी, महिला व ईडब्लूएस वर्ग के लिए फीस 250 रुपये रखी गई है.
इन तारीखें को रखें याद
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2019
परीक्षा की तिथि (संभावित) 30 और 31 जुलाई
इन महत्वपूर्ण लिंकों का रखें ध्यान
अधिक जानकारी के लिए यहां लॉगइन करें https://www.epfindia.gov.in/Exam_RR_Assistan_51.pdf
ऑनलाइन आवेदन यहां से करें https://ibpsonline.ibps.in/epfoamay19/
04:28 PM IST