AIR INDIA के लिए Emirates Airline ने कही ये बड़ी बात, टाटा ग्रुप को लेकर जताया भरोसा, यहां पढ़ें पूरी बात
AIR INDIA: एमिरेट्स एयरलाइन के प्रेसिडेंट टिम क्लार्क ने कहा कि एयर इंडिया को यूनाइटेड एयरलाइंस जितना बड़ा होना चाहिए. ये सोने की खान है.
टिम क्लार्क ने कहा कि एयर इंडिया को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनियों में एक होना चाहिए.
टिम क्लार्क ने कहा कि एयर इंडिया को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनियों में एक होना चाहिए.
AIR INDIA: फ्लाइट सर्विस देने वाली कंपनी एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline) के प्रेसिडेंट टिम क्लार्क ने कहा कि भारत में किसी एयरलाइन के लिए ऑपरेशन चलानाआसान नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर टाटा समूह एयर इंडिया नहीं चला पाया, तो देश में कोई भी उसे नहीं चला सकता. पीटीआई की खबर के मुताबिक, क्लार्क ने सोमवार को कहा कि एयर इंडिया को यूनाइटेड एयरलाइंस जितना बड़ा होना चाहिए.इसे अपने घरेलू बाजार के साथ ही विदेशों में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) और भारत में होने वाली आर्थिक गतिविधियों के लेवल के चलते इतना बड़ा तो होना ही चाहिए. ये सोने की खान है.
बेड़े में हैं 128 एयरक्राफ्ट
खबर के मुताबिक, एयर इंडिया के बेड़े में फिलहाल लगभग 128 एयरक्राफ्ट हैं, जबकि शिकागो स्थित यूनाइटेड एयरलाइंस के पास 860 एयरक्राफ्ट हैं. क्लार्क ने यहां इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की 78वीं सालाना आम बैठक के मौके पर कहा कि आप (भारत) के पास प्रवासी भारतीयों की एक बड़ी आबादी है, जो इतनी बड़ी है और हर समय बढ़ रही है कि एयर इंडिया (Air India) को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनियों में एक होना चाहिए.
पिछले साल टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था एयर इंडिया
टाटा समूह (Tata group) ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन के लिए सफलतापूर्वक बोली जीतने के बाद 27 जनवरी को घाटे में चल रही और कर्ज में डूबी एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. क्लार्क ने कहा कि मुझे लगता है कि एयर इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह हो सकती थी कि टाटा इसे अपने हाथ में ले ले.इस कमरे में शायद मैं अकेला हूं, जिसने उस समय एयर इंडिया से उड़ान भरी थी, जब टाटा एयर इंडिया (AIR INDIA)चला रही थी और यह उसके स्वामित्व में थी.
यह एक अच्छी एयरलाइन थी. उन्होंने (Emirates Airline president)कहा कि दशकों से एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय पटल पर छोटी यूनिट बना हुआ है. भारत के इंटरनेशनल पैसेंजर मार्केट में अमीरात जैसी इंटरनेशनल एयरलाइनों का वर्चस्व है, जो यूएई के दो प्रमुख एयरलाइन में से एक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैंपबेल विल्सन को मिली है कमान
टाटा संस (Tata Sons) ने हाल ही में कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक बनाया है.एयर इंडिया (Air India) के बोर्ड ने जरूरी नियामकीय मंजूरी के तहत विल्सन की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
07:38 PM IST