Funding Winter के बीच ये Edtech कंपनी देगी करीब 1000 लोगों को Job, पिछले साल वर्कफोर्स को कर चुकी है 5 गुना
UNIVO ने कहा है कि वह अपनी कंपनी के वर्कफोर्स (Workfroce) को दोगुना करने की प्लानिंग कर रही है. बता दें कि अभी कंपनी में करीब 1000 कर्मचारी हैं. यानी इस वित्त वर्ष में कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को 2000 तक कर देगी.
फंडिंग विंटर (Funding Winter) के इस दौर में हर तरफ से स्टार्टअप्स (Startup) में छंटनी (Layoff) की खबरें आ रही हैं. इस वक्त सबसे ज्यादा हालत खराब दिख रही है एडटेक सेक्टर (Edtech Sector) की. इसी बीच एडटेक सेक्टर की ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर (Online Education Provider) कंपनी UNIVO ने लोगों को भर्ती करने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अपनी कंपनी के वर्कफोर्स (Workfroce) को दोगुना करने की प्लानिंग कर रही है. बता दें कि अभी कंपनी में करीब 1000 कर्मचारी हैं. यानी इस वित्त वर्ष में कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को 2000 तक कर देगी. मतलब कंपनी में करीब 1000 लोगों की वैकेंसी (Vacancy) निकलने वाली है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने कर्मचारियों की संख्या को 200 से बढ़ाकर 1000 तक कर दिया है. यानी पिछले साल कंपनी ने कर्मचारियों की संख्या को 5 गुना बढ़ाया था. यह भर्ती अलग-अलग डिपार्टमेंट के तहत होनी हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और सेल्स भी शामिल हैं. हर ओर छंटनी की खबरों के बंपर वैकेंसी की खबर एडटेक सेक्टर के लोगों को खुशी देगी. खासकर उस वक्त में जब बायजू जैसी दिग्गज कंपनी करीब 3000-3500 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रही है.
हाल ही में UNIVO ने बेंगलुरु में अपने दूसरे ऑफिस का उद्घाटन किया है. यह स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फैसिलिटी टेक्नोलॉजी और सेल्स ऑपरेशन्स का हब है. कंपनी का फोकस हायर एजुकेशन को वाइब्रेंट टेक्नोलॉजी और सपोर्ट सर्विस के जरिए डेमोक्रेटाइज करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UNIVO के साथ अभी 60 हजार से भी अधिक रजिस्टर्ड लर्नर हैं, जो दुनिया के 115 से भी अधिक देशों से हैं. इस कंपनी ने एडटेक स्पेस में खुद को ग्लोबल लीडर की तरह स्थापित किया है. यह कंपनी 60 से भी अधिक डिग्री और सर्टिफिकेट प्रोग्राम कराती है. इसके अलावा कंपनी 500 से भी अधिक इंडस्ट्री लीडिंग ऑर्गेनाइजेशन के साथ करियर सर्विस पार्टनरशिप में भी है. इससे कंपनी के स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने में भी मदद मिलती है.
कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर और चीफ सेल्स अभिषेक अजमेरा ने साफ किया है कि वह इस वित्त वर्ष में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 100 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने की योजना बना रहे हैं. कंपनी के लर्नर्स में तगड़ी तेजी देखने को मिली है और यही वजह है कि कंपनी ने बेंगलुरु में दूसरा ऑफिस खोला है. मौजूदा वक्त में कंपनी भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके के टॉप इंस्टीट्यूट के साथ पार्टनरशिप में है.
06:21 PM IST