DBT मिशन को जरूरत है युवा प्रोफेशनल्स की, जानें कब और कैसे करें आवेदन
सरकार को डीबीटी मिशन के लिए युवा प्रोफेशनल की जरूरत है. केंद्र सरकार ने 4 प्रोफेशनल के लिए आवेदन मांगे हैं.
बैंक खातों में सब्सिडी जमा करने से लीकेज, देरी, आदि कमियां को दूर करने के लिए डीबीटी मिशन शुरू किया गया है.
बैंक खातों में सब्सिडी जमा करने से लीकेज, देरी, आदि कमियां को दूर करने के लिए डीबीटी मिशन शुरू किया गया है.
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण यानी डीबीटी, भारत सरकार की एक सुधार पहल है. भारत सरकार का यह एक नया तंत्र है जिसके माध्यम से लोगों बैंक खातों में सीधे सब्सिडी हस्तांतरण की जाती है. बैंक खातों में सब्सिडी जमा करने से लीकेज, देरी, आदि कमियां को दूर करने के लिए यह पहल शुरू की गई है. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना (डीबीटी) का उल्लेख पहली बार तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वर्ष 2011-12 में अपने केन्द्रीय बजट भाषण में किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि सरकार केरोसीन, एलपीजी और उर्वरकों के लिए नकद सब्सिडी का सीधे भुगतान करना चाहती है. जिन लाभार्थियों के खाते आधार संख्या से जुड़े होते हैं उन्हें डीबीटी का लाभ मिलता है. यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना बताई जाती है.
डीबीटी मिशन विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में डीबीटी कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए नोडल प्वाइंट के रूप में कार्य करता है. अब सरकार को डीबीटी मिशन के लिए युवा प्रोफेशनल की जरूरत है. केंद्र सरकार ने 4 प्रोफेशनल के लिए आवेदन मांगे हैं. यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी. 19 नवंबर तक इन पदों के लिए आवदेन किए जा सकते हैं.
योग्यता
- यंग प्रोफेशन के पद पर आवेदन के लिए आपके पास अर्थशास्त्र/ वित्त/ सांख्यिकी में मास्टर डिग्री या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए की डिग्री होनी चाहिए.
- लेखन और बात-व्यवहार में कुशल होना चाहिए.
- MS Excel का ज्ञान होना चाहिए.
- संबंधित क्षेत्र में एकेडिमिक/ रिसर्च में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयु सीमा
युवा प्रोफेशनल के पद के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए.
पारिश्रमिक
युवा प्रोफेशनल पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 60,000 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाएगा. पारिश्रमिक के अलावा अन्य कोई भत्ता या सुविधा जैसे महंगाई भत्ता, निवास भत्ता, यातायात भत्ता या मेडिकल सुविधा नहीं दी जाएगी.
कार्यदिवस
युवा प्रोफेशनल के पद पर चयनित उम्मीदवार की उपस्थिति और कार्यदिवस डीबीटी मिशन में कार्यरत नियमित सरकारी कर्मचारियों के मुताबिक ही होंगे. ऑफिस के कार्यघंटों के अधिक या किसी अवकाश के दिन काम करने पर उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा.
अधिक जानकारी के लिए आप डीबीटी मिशन की वेबसाइट www.dbtbharat.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. या सीधे इस लिंक https://www.dbtbharat.gov.in/data/YP-Procedure-and-Guidelines_DBT_MISSION.pdf पर जा सकते हैं.
आप अपना आवेदन इस पते पर भी भेज सकते हैं-
सौमित्रा मंडल
निदेशक, डीबीटी मिशन,
कैबिनेट सचिवालय,
चौथी मंजिल, शिवाजी स्टेडियम एनेक्सी, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली- 110001
आप अपने आवदेन इस ईमेल soumitra.mandal@gov.in पर भी भेज सकते हैं.
03:11 PM IST