CUET UG 2022 Results: इस दिन आ जाएगा सीयूईटी यूजी 2022 का रिजल्ट, यूजीसी चेयरमैन ने कर दिया ऐलान
CUET UG 2022 Results: यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि CUET UG 2022 Result 15 सितंबर या उससे पहले जारी हो सकती है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CUET UG 2022 Results: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (CUET UG) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार करने वाले कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन जगदीश कुमार (Jagdish Kumar) ने कहा है कि CUET UG रिजल्ट 15 सितंबर तक आने की उम्मीद की जा सकती है. यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि हाल ही में संपन्न सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं का परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद है. कुमार ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है.
यूजीसी चेयरमैन ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से 15 सितंबर तक या यदि संभव हो तो, कुछ दिन पहले भी CUET UG रिजल्ट की घोषणा करने की उम्मीद है. सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखना चाहिए"
NTA is expected to announce the CUET-UG results by 15th September or if possible, even a couple of days earlier. All participating Universities may keep their web portals ready to start the UG admission process based on CUET-UG score.https://t.co/cUvZGrYigp
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) September 9, 2022
कैसे चेक करें CUET UG 2022 रिजल्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Step 1: NTA की आधिकारिक वेबसाइट (nta.ac.in या cuet.samarth.ac.in) पर जाएं.
Step 2: वेबसाइट पर (रिजल्ट जारी होने के बाद) CUET UG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपने सभी लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.
Step 4: CUET UG 2022 स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
60 फीसदी छात्रों ने दी थी परीक्षा
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने इससे पहले 30 अगस्त को CUET UG परीक्षाओं के फेज 6 के आखिरी दिन बताया था कि लगभग 60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा देने का प्रयास किया था.
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा, "देश भर में उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत होने का अनुमान है."
उन्होंने बताया कि CUET (UG) परीक्षा के छठे फेज के चौथे और आखिरी दिन भारत के बाहर चार शहरों (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) शहरों सहित कुल 239 शहरों के 444 एग्जाम सेंटरों में दोनों चरणों में 1,40,559 कैंडिडेट्स ने सफलतापूर्वक परीक्षा दिया.
झारखंड के कुछ भागों में नहीं हो सकी परीक्षा
उन्होंने शुरुआथी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि इंटरनेट स्लो होने के कारण झारखंड में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी. इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इसमें 103 छात्र प्रभावित हुए थे.
उन्होंने कहा, "शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इंटरनेट की धीमी गति के कारण, केंद्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. 103 प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शीघ्र ही आयोजित की जाएगी."
08:46 PM IST