CTET दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए निकला है फॉर्म, इस तारीख तक अप्लाई करने का है मौका
CTET 2019: इस परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 20 भाषाओं में 110 शहरों में आयोजित होंगी. इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट http://cbse.nic.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
यह परीक्षा 20 भाषाओं में 110 शहरों में आयोजित होंगी.(पीटीआई)
यह परीक्षा 20 भाषाओं में 110 शहरों में आयोजित होंगी.(पीटीआई)
केंद्र सरकार के स्कूलों में टीचर की नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना होता है. अगर आप भी केंद्र सरकार के स्कूलों में सरकारी टीचर की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो CTET एग्जाम के लिए तैयार हो जाएं. सीबीएसई ने CTET दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए फॉर्म निकाला है. जरूरी योग्यता पूरा करने वाले और सीटेट परीक्षा के लिए रुचि रखने वाले कैंडिडेट 18 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
सीटेट फॉर्म से जुड़ी खास बातें
CTET दिसंबर 2019 परीक्षा में क्लास 1 से 5 तक के लिए अलग परीक्षा पेपर-1 होगी और क्लास 6 से क्लास 8 के लिए अलग परीक्षा पेपर-2 होगी. सीटेट क्वालीफाई करने के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा में बैठना होगा. इस परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 20 भाषाओं में 110 शहरों में आयोजित होंगी. इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट http://cbse.nic.in/ पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
परीक्षा फीस
सीटेट परीक्षा में सिर्फ पेपर-1 या पेपर-2 के लिए अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के रूप में 700 रुपये लगेंगे और दोनों पेपर के लिए समान कैटेगरी में 1200 रुपये देने होंगे. इसी तरह एससी-एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट को सिर्फ पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 350 रुपये देने होंगे और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे. यह पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
TRENDING NOW
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत- 19 अगस्त 2019 से
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 18 सितंबर 2019
फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख - 23 सितंबर 2019
परीक्षा की तारीख - 08 दिसंबर 2019.
04:16 PM IST