INDIAN AIR FORCE के साथ भरना चाहते हैं करियर की उड़ान तो आपके लिए हैं ये नौकरियां
योग्य और रुचि रखने वाले उम्मीदवार के लिए वायुसेना में शामिल होने का यह बेहतरीन अवसर
भारतीय वायु सेना (INDIAN AIR FORCE) में नौकरी करने का सपना पूरा करने के लिए आपके पास एक अच्छा मौका है. वायुसेना से संबंद्ध संगठन इंडियन एयरफोर्स बेनिवलेंट एसोसिएशन (IAFBA) ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और रुचि रखने वाले उम्मीदवार के लिए वायुसेना में शामिल होने का यह बेहतरीन अवसर होगा. वायुसेना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है. आइए विस्तार से इस वेकैंसी के बारे में जानते हैं.
कुल पद - 7
असिस्टेंट मैनेजर - 1
जूनियर क्लर्क (EDP) - 1
जूनियर क्लर्क - 5
आवेदन करने के लिए योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार को कॉमर्स ग्रेजुएट और 10 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से M.Com/PGDBM (फाइनेंस), MBA (फाइनेंस)/CA (इंटर)/CMA (इंटर)/CS (इंटर) उम्मीदवारों को वरियता दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जूनियर क्लर्क (EDP) पद के लिए उम्मीदवार को B.Sc. (कंप्यूटर साइंस)/BCA होना चाहिए. साथ ही Oracle में दो साल तक काम करने का अनुभव भी जरूरी है
जूनियर क्लर्क पद के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट (अंग्रेजी माध्यम) होना चाहिए. कंप्यूटर में दक्षता होना चाहिए. उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास वेब डिजाइनिंग या SQL प्रोग्रामिंग की जानकारी होगी.
उम्रसीमा
असिस्टेंट मैनेजर - 35 साल
जूनियर क्लर्क (EDP) - 28 साल
जूनियर क्लर्क - 25 साल
पूर्व कर्मचारियों के लिए उम्रसीमा में छूट पॉलिसी के मुताबिक दी जाएगी.
सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर - 30,000 रुपये प्रति माह और अन्य भत्ते
जूनियर क्लर्क (EDP) -
जूनियर क्लर्क - 18,000 रुपये प्रति माह
कैसे करें आवेदन
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज निम्न पते पर भेजने होंगे.
द सेक्रेटरी, आईएएफबीए, एएफजीआईएस भवन, सुब्रोतो पार्क, नई दिल्ली - 110010
10:21 AM IST