CBSE Board Exams 2023: 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम, परीक्षा के पहले जान लें ये जरूरी बात
CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक चलेंगी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CBSE Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया. सीबीएसई की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में करीब 38 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. CBSE ने कहा कि देश भर के 7,250 से अधिक केंद्रों और विदेशों के 26 देशों से लगभग 38,83,710 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.
कब से कब चलेंगी बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई (CBSE Board Exams 2023) ने अपने नोटिस में कहा, "कक्षा 10 की परीक्षाएं 16 दिनों के लिए आयोजित की जाएंगी और 21.03.2023 को समाप्त होंगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 36 दिनों तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी."
CBSE to conduct examinations of Class 10 and Class 12 from 15th February to 05th April, this year: CBSE pic.twitter.com/gJzkQXGMwV
— ANI (@ANI) February 14, 2023
TRENDING NOW
सीबीएसई ने भारत में और विदेशों में 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती है. सीबीएसई (CBSE) ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.
सीबीएसई ने पूरी की तैयारी
सीबीएसई ने समय सारिणी इस तरह से तय की है कि छात्रों को सभी विषयों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. सभी परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केन्द्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:10 PM IST