7th pay commission : टॉप लेवल पर मिला सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट, फिटमेंट फैक्टर है वजह
7th pay commission : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के कारण 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की मांग अभी पूरी नहीं हो पाई है.
7th pay commission : कर्मचारियों की मांग फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर सरकार उनका न्यूनतम बेसिक वेतन 26000 रुपए कर दे. (फाइल फोटो)
7th pay commission : कर्मचारियों की मांग फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर सरकार उनका न्यूनतम बेसिक वेतन 26000 रुपए कर दे. (फाइल फोटो)
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के कारण 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की मांग अभी पूरी नहीं हो पाई है. लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों को यह खुशखबरी देर-सबेर मिलने की उम्मीद है. उनकी मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर सरकार उनका न्यूनतम बेसिक वेतन 26000 रुपए कर दे. अभी निचले लेवल के कर्मचारियों का बेसिक वेतन 2.57 गुणा फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय होता है. इससे ऊपर के अफसरों का फिटमेंट फैक्टर अलग है.
डीए की गणना करने वाले इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरीशंकर तिवारी ने जी बिजनेस डिजिटल को बताया कि केंद्र सरकार ने 2016 में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू करते वक्त हरेक लेवल के लिए अलग-अलग फिटमेंट फैक्टर के आधार पर न्यूनतम इंक्रीमेंट लागू दिया था. इसमें लेवल 17 पर फिटमेंट फैक्टर सबसे ज्यादा 2.81 गुणा है. इस लेवल के अधिकारी की बेसिक पे 2,25,000 रुपए प्रति माह बनती है.
क्या थीं 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें
सातवें वेतन आयोग (7th Pay hike, 7th Pay Commission latest news today) की सिफारिशों के मुताबिक, न्यूनतम वेतन 18000 रुपए तय किया गया था. वहीं, सबसे ऊपर के स्तर के अधिकारी का बेसिक वेतन 2,50,000 रुपए प्रति माह तय हुआ था. यह अलग-अलग फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बना. अब एंट्री लेवल और इससे ऊपर के स्तर के केंद्रीय कर्मचारी इसे 18000 रुपए से बढ़ाकर 26000 रुपए किए जाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुणा से बढ़ाकर 3.68 गुणा कर दे तो बेसिक पे में यह बढ़ोतरी संभव है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब होगा ऐलान?
केंद्रीय कर्मचारियों के मन में यह सवाल है कि अगर दिवाली पर भी 7वें वेतन आयोग (7th CPC hike) की सिफारिशें लागू नहीं की गईं तो फिर इसका ऐलान कब होगा? अब दूसरा बड़ा मौका होगा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2019 बचता है. कोई भी सरकार अमूमन इस दिन कई बड़े ऐलान करती है. उम्मीद है कि इस दिन केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन बढ़ने (7th Pay Commission news) की खुशखबरी मिल जाए. इसका बड़ा कारण 2019 का लोकसभा चुनाव भी है.
05:08 PM IST