7वां वेतन आयोग : सरकार ने डबल की एडवांस की सुविधा, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा
तमिलनाडु सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सरकार ने फेस्टिवल एडवांस में दोगुने की बढ़ोतरी की है.
सरकार ने इसे 5000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है. (Dna)
सरकार ने इसे 5000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है. (Dna)
तमिलनाडु सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले सरकार ने फेस्टिवल एडवांस में दोगुने की बढ़ोतरी की है. सरकार ने इसे 5000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया है. यह बढ़ोतरी 2 अगस्त से लागू है.
क्या है नोटिफिकेशन में
तमिलनाडु सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य सभी नॉन टीचिंग स्टाफ, एडेड एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन का फेस्टिवल एडवांस 5000 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाता है. इसे जारी करने का प्रोसिजर नहीं बदला है. कर्मचारियों को पुरानी व्यवस्था से ही एडवांस मिलेगा. सरकार ने इससे पहले 2012 में फेस्टिवल एडवांस 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए किया था.
क्या होता है फेस्टिवल एडवांस
सरकार अपने कर्मचारियों को एडवांस सैलरी या फेस्टिवल एडवांस की सुविधा मुहैया कराती है. इसे कर्मचारी अपनी सुविधा से मंथली सैलरी में एडजस्ट करा सकता है. एडवांस का अमाउंट बड़ा होता है तो कर्मचारी इसे कुछ महीनों में मंथली सैलरी में से कटवाते हैं. प्राइवेट कंपनियों में भी एडवांस सैलरी का नियम होता है. कर्मचारी किसी खास काम के लिए अपने ऑफिस के सैलरी सेक्शन में जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
TRENDING NOW
कब लगा 7वां वेतन आयोग
तमिलनाडु में कर्मचारियों को 2017 से 7th Pay Commission मिल रहा है. इससे कर्मचारियों की सैलरी 20% तक बढ़ गई है. राज्य में करीब 10 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर हैं. इसके लागू होने से कर्मचारियों के वेतन में 6100 रुपए से लेकर 15700 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है.
05:05 PM IST