7वां वेतन आयोग : KVS के PGT, TGT और PRT शिक्षकों का रिजल्ट आउट, इतनी पाएंगे सैलरी
केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने TGT, PGT और प्राइमरी टीचर (PRT) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.
उनकी तनख्वाह भी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक होगी.(Reuters)
उनकी तनख्वाह भी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक होगी.(Reuters)
केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने TGT, PGT और प्राइमरी टीचर (PRT) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. KVS PGT, TGT और PRT शिक्षकों की अलग अलग जोन में पोस्टिंग होगी. उनकी तनख्वाह भी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक होगी.
सेंट्रल जोन
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़
नॉर्थ जोन
चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईस्ट जोन
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडीशा, सिक्किम
पश्चिम जोन
राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दमन व द्वीव, दादर नागर हवेली
दक्षिण जोन
कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार
नॉर्थ ईस्ट जोन
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड
ये होगी सैलरी
प्रधानाचार्य (ग्रुप ए) : 78,800 - 2,09,200 रुपए
लेवल: 12
DA% : 7
HRA% : 24
EPF योगदान: KVS नियमों के मुताबिक
वाइस प्रिंसिपल (ग्रुप ए)
56,100 - 1,77,500 रुपए
लेवल: 12=0
DA%: 7
HRA%: 24
EPF योगदान: KVS नियमों के मुताबिक
PGT's (ग्रुप B) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
पे स्केल: 47,600 - 1,51,100 रुपए
लेवल: 8
DA %: 7
HRA %: 24
EPF योगदान: KVS नियमों के मुताबिक
TGT's (ग्रुप B) ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
पे स्केल: 44,900 - 1,42,400 रुपए
लेवल: 7
DA % : 7
HRA % : 24
EPF योगदान : KVS नियमों के मुताबिक
Librarian (ग्रुप B)
पे स्केल: 44,900 - 1,42,400 रुपए
लेवल: 7
DA % : 7
HRA % : 24
EPF योगदान: KVS नियमों के मुताबिक
PRT's (ग्रुप B) प्राइमरी टीचर
पे स्केल : 35,400 - 1,12,400 रुपए
लेवल : 6
DA % : 7
HRA % : 24
EPF योगदान : KVS नियमों के मुताबिक
03:13 PM IST