7वां वेतन आयोग: सेना के ग्रुप सी के लिए निकली जबरदस्त वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
ITBP ने हेड कॉन्सटेबल की ग्रुप सी पोस्ट के लिए ऐप्लिकेशन्स मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार, चाहे पुरुष हों या फिर महिला, इस पद के लिए निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से हेड कांस्टेबल पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. ITBP ने हेड कॉन्सटेबल की ग्रुप सी पोस्ट के लिए ऐप्लिकेशन्स मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार, चाहे पुरुष हों या फिर महिला, इस पद के लिए निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू हो चुकी है और यह 23 अक्टूबर 2018 तक चलेगी. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पदों का विवरण
इस भर्ती में कुल 73 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें पुरुषों के लिए हेड कॉन्सटेबल पद पर 62, महिलाओं के लिए हेड कांस्टेबल पद पर 11 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. वहीं इन पदों को आरक्षण के आधार पर विभाजित किया है.
> हेड कॉन्सटेबल (एजुकेशन ऐंड स्ट्रेस काउंसलर) (पुरुष) - 62 पोस्ट
> हेड कॉन्सटेबल (एजुकेशन ऐंड स्ट्रेस काउंसलर) (महिला) - 11 पोस्ट
आयु सीमा और आवेदन फीस
इन पदों के लिए आईटीबीपी के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम सीमा 25 साल रखी गई है. इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
TRENDING NOW
ITBP में नौकरी संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कितना मिलेगा वेतन
ITBP ग्रुप सी के हेड कॉन्सटेबल पद पर वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुकूल मिलेगा. पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के हिसाब से शुरुआती वेतन 25,500 रुपए से लेकर अधिकतम 81,000 रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा डियरनेस अलाउंस, राशन, वॉशिंग अलाउंस, स्पेशल कंपेस्ट्री अलाउंस, फ्री यूनिफॉर्म, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, लीव पास, फ्री मेडिकल फेसिलिटी. इसके अलावा ITBP नियमों के तहत मिलने वाली तमाम सुविधाएं दी जाएंगी.
कैसे करें अप्लाई
हेड कॉन्सटेबल और इंस्पेक्टर के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर क्लिक करें और वहां वेकन्सी से संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद अप्लाई करें.
कितनी है एग्जाम फीस
जनरल/OBC - 100 रुपए
SC/ST, एक्स-सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
05:35 PM IST