OLA करेगी 1,400 कर्मचारियों की छंटनी, दो महीने में 95 फीसदी गिरी कमाई
दो महीनों में टैक्सी, फाइनेंस और फूड बिजनेस से Ola की आमदनी 95 प्रतिशत घटी है.
कोरोना संकट के चलते ओला कंपनी 1,400 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है.
कोरोना संकट के चलते ओला कंपनी 1,400 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है.
लॉकडाउन (Lockdown) की मार तमाम छोटी-बड़ी कंपनियों पर पड़ी है. खासकर सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों का तो हाल बुरा है. इन कंपनियां लगातार कम होते बिजनेस का सबसे ज्यादा असर इनके कर्मचारियों पर पड़ रहा है.
ऐप आधारित कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला (Ola) अपने यहां से 1400 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. ओला का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते उसकी कमाई 95 फीसदी तक गिर गई है.
ओला के सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है कि पिछले दो महीनों में टैक्सी, फाइनेंस और फूड (Ola Food) बिजनेस से उसकी आमदनी 95 प्रतिशत घटी है और इसके चलते वह स्टाफ में कमी कर रहे हैं और 1,400 कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भावेश अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में साफ लिखा है कि दुर्भाग्य से कोविड संकट हमारे चारों ओर आर्थिक और सामाजिक विनाश का कारण बना हुआ है. यह भी साफ हो गया है कि कोरोना संकट लंब समय तक बना रहेगा.
ई-मेल में भावेश अग्रवाल ने लिखा है कि उनके कारोबार पर कोविड-19 महामारी का सबसे बुरा असर पड़ा है. पिछले दो महीनों में उनकी कमाई में 95 प्रतिशत की कमी आई है. कोरोना संकट ने उनके लाखों ड्राइवरों और उनके परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है.
अग्रवाल ने अपने ई-मेल में लिखा है, 'संकट के इन हालात में आज मैं सबसे कठीन फैसले के बारे में लिख रहा हूं- हमारे ग्रुप से हमारे मूल्यवान 1400 कर्मचारियों को जाना होगा.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी जिन कर्मचारियों की छटनी कर रही है उनको 3 महीने की सैलरी दी जाएगी.
उबर के कर्मचारियों पर भी लटकी तलवार
इससे पहले ऐप आधारित कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने भी 3,000 कर्मचारियों की छटनी करने की योजना बना रही है. उबर ने 3,700 कर्मचारियों की छटनी करने और अपने 45 ऑफिस को बंद करने का ऐलान किया था.
03:51 PM IST