इस साल भी रिकॉर्ड तोड़ेगा गेहूं, अच्छे मॉनसून से बंपर पैदावार का अनुमान
इस फसल वर्ष के जनवरी-अंत तक तीन करोड़ 36.1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई हुई थी. पिछले साल इसी दौरान गेहूं का यह रकबा दो करोड़ 99.3 लाख हेक्टेयर था.
अच्छी नमी के चलते फसल वर्ष 2019-20 में अधिकांश फसलों की पैदावार सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
अच्छी नमी के चलते फसल वर्ष 2019-20 में अधिकांश फसलों की पैदावार सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में खेतों में गेहूं की फसल (Wheat Crop) लहलाह रही है. अच्छी फसल को देखकर किसान भी खुश है. मार्च से गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी. इस बार मौसम से किसानों का अच्छा साथ दिया है, जिसके चलते गेहूं की बंपर पैदावार का अनुमान लगाया जा रहा है. अच्छी बरसात और ज्यादा बुआई के बीच देश में गेहूं की पैदावार 2019-20 में रिकॉर्ड 10 करोड़ 62.1 लाख टन तक पहुंचने की संभावना है.
गेहूं का उत्पादन (Wheat Production) साल-दर-साल बढ़ रहा है और फसल वर्ष 2018-19 में 10 करोड़ 36 लाख टन गेहूं का कीर्तिमान बना था. गेहूं मुख्य रबी (सर्दियों) फसल है. इसकी कटाई अगले महीने शुरू होगी.
अच्छी बारिश से खेतों में नमी
कृषि मंत्रालय ने खाद्यान्न उत्पादन (Foodgrain Production) का दूसरा अनुमान जारी करते हुए कहा है कि देश में मॉनसून सत्र (जून-सितंबर 2019) में कुल मिला कर बरसात 10 प्रतिशत अधिक थी. अच्छी नमी के चलते फसल वर्ष 2019-20 में अधिकांश फसलों की पैदावार सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. जमीन की नमी अच्छी रहने से इस वर्ष गेहूं खेती का रकबा बढ़ने की वजह से गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने अनुमान लगाया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आंकड़ों के मुताबिक, इस फसल वर्ष के जनवरी-अंत तक तीन करोड़ 36.1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बुआई हुई थी. पिछले साल इसी दौरान गेहूं का यह रकबा दो करोड़ 99.3 लाख हेक्टेयर था.
कुल उत्पादन में इजाफा
दूसरे अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष 2019-20 में गेहूँ, चावल, मोटे अनाज और दलहन आदि सहित कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 29 करोड़, 19.5 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 28 करोड़, 52.1 लाख टन से कहीं अधिक होगा. इस बार चालू वर्ष के रबी सत्र में 14 करोड़, 23.6 लाख टन और खरीफ सत्र में 14 करोड़, 96 लाख टन अनाज की पैदावार होने के अनुमान हैं.
धान में भी ज्यादा पैदावार
धान का उत्पादन पिछले साल के 11 करोड़ 64.8 लाख टन से मामूली वृद्धि के साथ इस साल 11 करोड़, 74.7 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि विभिन्न अनाजों का उत्पादन 26 करोड़, 31.4 लाख टन से बढ़कर 26 करोड़, 89.3 लाख टन होने का अनुमान है. इस साल दलहन उत्पादन दो करोड़, 30.2 लाख होने का अनुमान है जो पिछले साल दो करोड़, 20.8 लाख टन था. वर्ष 2019-20 में तिलहन उत्पादन बढ़कर तीन करोड़, 41.8 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले साल तीन करोड़, 15.2 लाख टन था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
गन्ने में कमी
नकदी फसलों के बीच, गन्ने का उत्पादन उक्त अवधि में पहले के 40 करोड़ 54.1 लाख टन से घटकर 35 करोड़ 38.4 लाख टन रह जाने का अनुमान है. वर्ष 2018-19 में कपास का उत्पादन पहले के दो करोड़ 80.4 लाख गांठ से बढ़कर चालू वर्ष में तीन करोड़ 48.9 लाख गांठ (170 किलो प्रत्येक) हो जाने का अनुमान है. जबकि जूट / मेस्टा उत्पादन पिछले साल के 98 लाख गांठ (एक गांठ- 180 किग्रा) के स्तर पर ही बने रहने की उम्मीद है.
03:07 PM IST