Weather Update: इन राज्यों में और बढ़ेगी ठंड, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में खास तौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (WestUttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में अगले दो दिन काफी ठंडा रहने वाला है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड (फाइल फोटो)
उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में खास तौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (WestUttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में अगले दो दिन काफी ठंडा रहने वाला है.
पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से खराब होगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और एक साक्लॉनिक सर्कुलेशन नार्थ पाकिस्तान और उससे लगे हुए जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के इलाके पर सक्रिय है. इसके चलते पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना है वहीं पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, मेघालय और त्रिपुरा में अगले दो से तीन दिन सुबह घना कोहरा बना रहेगा. पश्चिम बंगाल, ईस्ट मध्य प्रदेश, ओडीशा, और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे हल्का कोहरा रहने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री के करीब रहेगी. न्यूनतम तापमान में कमी से ठंड अधिक महसूस की जाएगी.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने से काफी गलन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के पहले पखवारे तक लगातार ठंड बने रहने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वार्म फ्रंट आने के कारण आसमान में बादल छाया हुआ है. हालांकि यह बादल अभी ऊपर ही है, लेकिन अब नीचे आएगा. इसके कारण हल्की बारिश होने की भी संभावना पूर्वांचल में बढ़ जाएगी. वार्म फ्रंट के यहां से गुजरने के बाद पीछे से कोल्ड फ्रंट का भी असर पूर्वांचल तक आने वाला है, जिसके यहां सोमवार तक पहुंचने की संभावना है.
09:59 AM IST