Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और इरान के करीब 04 मार्च शाम से सक्रिय होगा. वहीं राजस्थान और उससे लगे हुए पाकिस्तान के हिस्से में एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके चलते 4th March से 7th March, 2020 के बीच उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना बनी हई है.
एक बार फिर बदल रहा है मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार (फाइल फोटो)
एक बार फिर बदल रहा है मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और इरान के करीब 04 मार्च शाम से सक्रिय होगा. वहीं राजस्थान और उससे लगे हुए पाकिस्तान के हिस्से में एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके चलते 4th March से 7th March, 2020 के बीच उत्तरपश्चिम और मध्य भारत में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना बनी हई है. इस सिस्टम के चलते पंजाब (Punjab), हरियाणा (, Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh) दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (U.P) में बारिश दर्ज की जाएगी.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम में इस बदलाव से जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) , लद्दाख (Ladakh), गिल्गिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ,उत्तरी राजस्थान (north Rajasthan), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) में पांच और छह मार्च को 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवाओं के साथ बारिश भी दर्ज की जा सकती है. वहीं जम्मू कशमीर (Jammu & Kashmir), गिल्गिट - बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना बनी हुई है. हिमांचल और उत्तराखंड में 05 और 06 मार्च को बारिश दर्ज की जाएगी.
अगले दो दिनों में यहां होगी बारिश
पश्चिम विक्षोभ और असब सागर से आने वाली नम हवाओं के चलते 04 मार्च से 06 मार्च के बीच ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal), सिक्किम (Sikkim), बिहार (Bihar) , झारखंड (Jharkhand), छत्तरीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश दर्ज की जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 04 मार्च को दिल्ली में आसमान में हल्के बादल रहेंगे. दोपहर के बाद कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनमत तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से 02 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
12:48 PM IST