Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत, तापमान में आई गिरावट.. जानिए किन राज्यों में बारिश होने की संभावना
Weather Update: मौसम विभाग द्वारा पंजाब सहित राजस्थान, बिहार जैसे कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम में हुए बदलाव के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम सुहावना बना रह सकता है.
Weather Today: IMD के मुताबिक राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में कुछ दिन तक राहत मिलने की संभावना है. उत्तर भारत के कई राज्यों में प्री-मॉनसून एक्टिविटी दिखने लगी हैं, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली में पिछले 2-3 दिनों से हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है और अब गर्मी से काफी राहत है. मौसम विभाग जे अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा.
दिल्ली में आज 19 जून के दिन सुबह का मौसम सुहावना है. वहीं आज तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में प्री- मॉनसून बारिश की एक्टिविटीs देखने के लिए मिल रही हैं.
बिहार, झारखंड में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश में कैसा हाल
TRENDING NOW
मध्य प्रदेश की बात करें तो आज भोपाल में सुहावना मौसम रहने की संभावना है, वहीं इंदौर में भी बारिश के चलते मौसम में ठंडक देखने मिलेगी. तापमान की बात करें तो भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. वहीं इंदौर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मौसम विभाग ने दिया अपडेट
मौसम विभाग के चलते आने वाले 3 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश होने की संभावना है. जिसका कारण मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण-पश्चिमी हवाओं का चलना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
10:23 AM IST