सर्दी पर IMD ने जारी की चेतावनी, 10 दिन में और बढ़ेगी शीतलहर
अगर आप नए साल पर पहाड़ घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में नए साल का स्वागत करने के लिए आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का मजा लेने का एक और मौका मिल सकता है.
31 दिसंबर के बाद बारिश की संभावना. (Dna)
31 दिसंबर के बाद बारिश की संभावना. (Dna)
अगर आप नए साल पर पहाड़ घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड में नए साल का स्वागत करने के लिए आने वाले पर्यटकों को बर्फबारी का मजा लेने का एक और मौका मिल सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने नए साल पर बर्फबारी का अनुमान लगाया है. लेकिन इस बर्फ के कारण पहाड़ों के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा.
उधर, दिल्ली में शनिवार को लोधी रोड क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जिसे सर्दी के इस सीजन का सर्वाधिक ठंडा दिन माना जा रहा है. विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 दिनों में शीत लहर और तेज हो सकती है. इसके बाद कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिसके बाद आसमान से बादल छंटेंगे.
भारी बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों रात का तामपान जीरो से 12 डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. इससे सामान्य जनजीवन भी प्रभावित है. भारी बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम में बर्फ का एक पहाड़ भी टूट गया. इससे आसपास के कई मकानों और दुकानों को नुकसान हुआ है. अकसर ज्यादा बर्फ के कारण ही बर्फ के पहाड़ टूटते हैं. दूसरी ओर कुमाऊं में कई जगह बर्फीले तूफान से भी जनजीवन प्रभावित हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तराखंड में इस साल नवंबर के महीने से ही बर्फबारी शुरू हो गई. इस बर्फबारी के कारण की दिसंबर आते-आते सर्दी का असर पूरे उत्तर भारत में दिखाई देने लगा. उत्तराखंड के पहाड़ों में इस बर्फबारी के कारण कई जगहों का न्यूनतम तापमान जीरो से 12 डिग्री नीचे गिर गया है. औली, जोशीमठ, मसूरी, चकराता, हर्सिल, मुनश्यारी और नैनीताल में न्यूनतम तापमान शून्य ने नीचे चल रहा है. पारा गिरने के कारण कई जगह पानी की लाइनें भी जम गई हैं. इस ठंड से आने वाले दिनों में भी निजात मिलती हुई नजर नहीं आ रही है.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह चौहान का कहना है कि कई जगह तापमान में गिरावट देखी जा रही है. 31 दिसंबर के बाद एक बार फिर से मौसम बदल सकता है. 1 और 2 जनवरी को उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर से बर्फबारी मिल सकती है.
उत्तराखंड में सर्दी शुरू होते ही पर्यटन का सीजन एक बार फिर से शुरू हो जाता है. हालाकि सर्दी कुछ परेशान जरूर करती है, लेकिन बर्फ का मजा लेने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए ये एक खुशखबरी जरूर है.
दिल्ली में पहली बार लगातार 11वें दिन भीषण ठंड
ठंड ने दिल्ली में नया रिकार्ड बनाया है. वर्ष 1997 के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय राजधानी में लगातार 11वां दिन बेहद सर्द रहा. स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर दिसंबर की शुरुआत से ही भीषण ठंड की चपेट में है. भीषण ठंड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार सर्दियों में पड़ रही ठंड पूरे दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा रही है. सर्द मौसम हालात की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.
पंजाब, हरियाणा में भीषण शीत लहर
पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का दौर शनिवार को भी जारी रहा. कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाने के कारण तापमान जमाव बिंदु के करीब तक पहुंच गया.
हरियाणा के हिसार में तापमान 0.2 डिग्री और नारनौल में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रोहतक में 1.8 डिग्री और सिरसा में दो डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि कई क्षेत्रों में घना कोहरा छंटने से लोगों को राहत मिली है.
03:47 PM IST