11 जून तक मुंबई और 27 जून तक दिल्ली में दस्तक देगा मॉनसून, IMD ने जारी किया अनुमान
मौसम विभाग ने मॉनसून का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि मॉनसून शनिवार, 16 मई तक अंडमान पहुंच सकता है.
अंडमान से होता हुआ मॉनसून 1 जून तक केरल के तटों पर दस्तक देगा. 27 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है.
अंडमान से होता हुआ मॉनसून 1 जून तक केरल के तटों पर दस्तक देगा. 27 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश के लगातार आसार बने हुए है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मई में भी मौसम कूल बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने इस बार के मॉनसून (Monsoon) के बारे में अनुमान जाहिर किया है कि मॉनसून समय पर आएगा और सामान्य बारिश होगी.
मौसम विभाग (weather department) ने मॉनसून (Monsoon 2020) का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि मॉनसून शनिवार, 16 मई तक अंडमान पहुंच सकता है. अंडमान से होता हुआ मॉनसून 1 जून तक केरल के तटों पर दस्तक देगा. वहां से अपनी यात्रा शुरू करते हुए यह 11 जून तक मुंबई और फिर 27 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है.
उत्तर भारत में धूल भरी आंधी
मौसम विभाग ने ताजा मौसम के बारे में अनुमान जारी करते हुए कहा है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नॉर्थ-वेस्ट मौसम विज्ञान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हुआ था. इससे आंधी, गरज और हल्की बारिश हो रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्काईमेट वेदर में मौसम विज्ञान विभाग और जलवायु परिवर्तन के उप-प्रमुख महेश पलावत के मुताबिक, अनुमान है कि14 और 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. राजस्थान के लगभग सभी भागों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है जिससे गर्मी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ शहरों में तापमान 45 डिग्री या उससे भी अधिक रिकॉर्ड किया गया. चुरू में तापमान 45.4 डिग्री तक पहुंच गया.
05:45 PM IST