Weather Update: एक बार फिर बदलेगा मौसम, अगले सप्ताह बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च से एक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 और 22 मार्च को पश्चिम हिमालय के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक 20 मार्च से एक पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो रहा है. इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 21 और 22 मार्च को पश्चिम हिमालय के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी पूर्वी और मध्य भारत की ओर लगातार आ रही है. मौसम में इस बदलाव के चलते ओडिशा (Odisha) में 19 से 22 मार्च के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 से 22 मार्च के बीच झारखंड (Jharkhand) में अच्छी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल में 21 और 22 मार्च को अच्छी बारिश हेने के आसार हैं.
उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी नहीं थमा है. आधा मार्च बीतने पर भी मौसम ठंडा बना हुआ है. हर हफ्ते हो रही बारिश और बर्फबारी से सर्द हवाएं चल रही हैं. ओलावृष्टि से किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. अब अनुमान है कि एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद मौसम फिर अपने तेवर बदलेगा. हिमालय से लगे राज्यों में एक बार फिर बर्फबारी देखी जा सकती है.
4 दिनों तक मौसम का हाल
- 17 मार्च- विदर्भ में अलग-अलग जगह पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
- 18 मार्च- मध्य प्रदेश (पूर्व), विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि होने के आसार हैं. यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. वहीं, ओडिशा और झारखंड में बिजली गिरने के साथ हल्की और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है.
- 19 मार्च- छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चलने के आसार हैं. वहीं, ओडिशा और बिहार में हल्की बारिश हो सकती है.
- 20 मार्च- छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. ओडिशाऔर बिहार में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश ज्यादा तंग नहीं करेगी. अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18-19 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं. वहीं, 20- 21 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिलेगा. इसकी वजह से हल्की बारिश भी होने के आसार हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ेगा और मार्च अंत दिल्ली का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Mar 18, 2020
05:02 PM IST
05:02 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़