Weather Update: दिल्ली-NCR में सुहाने मौसम से मिली लोगो को राहत, IMD ने जारी किया 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Updates: आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 30–40 km प्रति घंटे कि रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Weather Updates: दिल्ली NCR में लोगो को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार दिन से झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है, तो कई लोगों को इससे परेशानी भी हो रही है. रविवार यानी 17 जुलाई की सुबह मौसम सुहावना हो गया है. मौसम ठंडा होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बता दें बारिश दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हो रही है. कई इलाकों में हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश अभी भी जारी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बता दें लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 30–40 km प्रति घंटे कि रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भी तेज बारिश का दौर जारी है. राजस्थान के कई जिलों में पिछले दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. श्रीगंगानगर में भारी बारिश होने के कारण ज़िला कलेक्टर की कार पुल के नीचे जलमग्न हो गई. स्थानीय लोगों ने कार को बचाने में मदद की. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग खाखरा में सम्राट होटल के नजदीक भूस्खलन होने के कारण अवरूद्ध हो गया है.
Delhi | Rain lashes parts of the national capital, brings respite from severe heat, and rising temperatures.
— ANI (@ANI) July 17, 2022
Visuals from Vijay Chowk pic.twitter.com/TSi9Y2KlVQ
उधर, केरल में भी तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव देखा जा रहा है. कोझिकोड शहर के कई हिस्सों में भी लगातार बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया है. लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केरल में आज भी तेज बारिश हो सकती है.
हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि 18 जुलाई से 21 जुलाई तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होगी. इस दौरान बादल फटने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. कई स्थानों पर भूस्खलन और ओलावृष्टि संभव है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नगालैंड, पूर्वी असम और गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. 19 जुलाई तक पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अलर्ट का है.
महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित
भारी बारिश से महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. नदी और नाले उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी घुस गया है. गुजरात के बारिश प्रभावित इलाकों से कम से कम 1,300 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से एक दिन में 811 लोगों को गुजरात के नवसारी जिले से बचाया गया है. नवसारी जिले के खडसरीपा गांव में भी भारी बारिश ने बदहाली मचा दी है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण तीन दिन तक आठ फीट पानी पंजारापोल में भर गया. बाढ़ में कई लोग जान गवां चुके हैं.
यूपी-बिहार में जल्द होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में अभी सूखे जैसे हालात हैं. इसकी वजह से किसान परेशान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 19 जुलाई से किसानों का इंतजार खत्म होगा और झमाझम बारिश की संभावना बन रही है. वहीं बिहार में 18 जुलाई से बारिश हो सकती है. इन दोनों राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में अभी तक बहुत कम बारिश हुई है.
10:17 AM IST