Weather Update: दिल्ली में आसमान से बरसेगी आग, मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर से हीटवेव की चेतावनी दी है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्म हवाओं का सितम जारी रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में फिर से गर्म हवाओं के चलने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग ने कहा कि सुबह 8:30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता (relative humidity) 62 प्रतिशत दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 28.1 दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर लू की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को भीषण लू से लोगों को सावधान करने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live यहां देखें
मौसम की चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंग कोडों का उपयोग करता है - ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखें और अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें).
रविवार को बढ़ेगी और गर्मी
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान के 45 डिग्री के निशान को छूने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर तापमान 46-47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
पिछले रविवार से दिल्ली में लू चलने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन चक्रवात असानी (Cyclone Asani) के प्रभाव में राष्ट्रीय राजधानी में चल रही पूर्वी हवाओं ने शहर को इससे बचा लिया.
एयर क्वालिटी का हाल
दिल्ली में एयर क्वालिटी (Delhi Air Quality) मध्यम कैटेगरी में दर्ज की गई है. सफर-इंडिया एयर क्वालिटी सर्विस के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9:47 बजे एक्यूआई 158 था.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई (AQI) अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.
11:18 AM IST