Delhi Weather Update: कोहरे की चादर से घिरा उत्तर भारत, दिल्ली- NCR सहित कई जगहों पर विजिबिलिटी कम
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई जगहों पर कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
Delhi Weather Update: कोहरे की चादर से घिरा उत्तर भारत, दिल्ली- NCR सहित कई जगहों पर विजिबिलिटी कम
Delhi Weather Update: कोहरे की चादर से घिरा उत्तर भारत, दिल्ली- NCR सहित कई जगहों पर विजिबिलिटी कम
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. इस वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई. बढ़ती ठंड और घने कोहरे से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इसके अलावा, तमिलनाडु में 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक मध्यम बारिश की आशंका है.
Attached RAPID INSAT 3DR satellite imagery shows Fog layer spreading over Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh and north Madhya Pradesh visible in the yellow-circled area. pic.twitter.com/XOke3y4AvD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 26, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तापमान में गिरावट की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की आशंका जताई गई. आईएमडी ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहा है। कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
वीडियो एम्स और सफदरजंग क्षेत्र से सुबह 7:15 बजे ली गई है। pic.twitter.com/ii8nOZepei
मौसम विभाग भविष्यवाणी
26-28 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 26 और 28 तारीख को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह/सुबह घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 26 और 27 तारीख को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में सुबह/सुबह घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 26-28 के दौरान उत्तराखंड, 27 और 28 को जम्मू-कश्मीर, 29 और 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में और 26-30 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की आशंका है.
Dense to very dense fog likely to continue over Northwest & parts of adjoining Central India during next 3-4 days@ndmaindia @DDNewslive @DDNewsHindi @moesgoi @airnewsalerts pic.twitter.com/xM1Sw67fUy
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2023
कई जगहों पर बारिश की संभावना
30 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही ये इलाके तेज़ उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव में रहेंगे. 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के प्रभाव के तहत, 30 दिसंबर से 02 जनवरी 2024 तक उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है.
Dense to Very Dense fog (visibility<50 meters) likely at isolated pockets over Uttar Pradesh during 25th-27th December, 2023 pic.twitter.com/2y5QXwVjmt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2023
कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम
अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
आज सुबह 2100 बजे से अमृतसर हवाई अड्डे पर 100 मीटर की दृश्यता थी, जो अब घटकर 50 मीटर हो गई है. लखनऊ और पालम हवाई अड्डों पर वर्तमान दृश्यता क्रमशः 800 और 1000 मीटर है और अगले 6 घंटों के दौरान 500 मीटर और उससे नीचे गिरने की संभावना है.
08:02 AM IST