Weather Update: U.P और बिहार सहित इन राज्यों में काफी ठंडा रहेगा दिन, यहां चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) में ठंड काफी अधिक महसूस की जाएगी.
इन राज्यों में आज महसूस होगी जबरदस्त ठंड (फाइल फोटो)
इन राज्यों में आज महसूस होगी जबरदस्त ठंड (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) में ठंड काफी अधिक महसूस की जाएगी. वहीं पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi ), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), बिहार (Bihar), जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और सिक्किम (Sikkim) में भी शनिवार को दिन काफी ठंडा रहेगा.
इन राज्यों में होगा घना कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों क घना कोहरा होने की संभावना है. ऐसी meteorological conditions बनी हुई हैं जिससे कोहरा काफी घना होगा. प्रमुख रूप से पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और आसपास के इलाकों में भारी कोहरा होने की संभावना है.
यहां चलेगी चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडीशा में शनिवार और अगले दो से तीन दिन शीतलहर दर्ज की जाएगी. दिन में काफी ठंडी हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के चलते ठंड अधिक महसूस की जाएगी. शीतलहर के चलते इन राज्यों में फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना बनी हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते दिल्ली में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की सकती है. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलने से दिन में हवा के चलते काफी जितना तापमान रिकॉर्ड किया जाएगा उससे अधिक ठंड महसूस होगी. अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
दिल्ली (Delhi) समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड प्रचंड रूप ले चुकी है. बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अकेले दिल्ली में 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. दिन और रात के तापमान में मात्र 2 डिग्री का अंतर रह गया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री था जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री. बुधवार को सुबह सबसे सर्द थी.
10:21 AM IST