Delhi-NCR में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, तामपान में गिरावट के साथ ठंड का आगाज
दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार को दिन में बारिश (Rain) के बाद आज गुरुवार की सुबह भी तेज गरज के साथ बारिश हुई.
दिल्ली में तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ गया. (Photo-ANI)
दिल्ली में तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ गया. (Photo-ANI)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत (North India) के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह हुई बारिश (Rain) से तापमान (Temperature) में गिरावट आई है. मैदानी इलाकों में इस बारिश के साथ ही ठंड दस्तक दे चुकी है. बुधवार को कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े थे. उत्तराखंड (Uttarakhand), जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है.
दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार को दिन में बारिश (Rain) के बाद आज गुरुवार की सुबह भी तेज गरज के साथ बारिश हुई. बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 1 दिसंबर को और ज्यादा ठंड पड़ सकती है. इस बारिश के बाद शुक्रवार को कोहरा पड़ने का अनुमान जारी किया गया है. दिल्ली में तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर आ गया.
हिमाचल में जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले कई दिनों तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में बारिश होने का अनुमान जारी किया है. इस बारिश के साथ ही शिमला का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियम पर पहुंच गया है.
TRENDING NOW
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले लाहौल स्पीति (Lahaul-Spiti) जिले में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. कल बुधवार को भी यहां जमकर बर्फबारी हुई. यहां हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ पड़ रही है. कुछ जगहों पर बारिश भी हुई है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, साधना पास, फिरकियान और अन्य पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी हुई. यहां कई-कई फुट तक बर्फ जमी हुई है.
देखें Zee Business LIVE TV
प्रदूषण से राहत
बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली के प्रदूषण में सुधार हुआ है. आज दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक कैटेगरी के काफी करीब यानी 109 तक आ गया है जो कि Moderate कैटेगरी में है.
दिल्ली - AQI 109 (Moderate)
नोएडा - AQI 123 (Moderate)
गुरुग्राम - AQI 109 (Moderate)
दिल्ली (लोधी रोड) - AQI 105 (Moderate)
दिल्ली यूनिवर्सिटी - AQI 158 (Moderate)
दिल्ली एयरपोर्ट - AQI 110 (Moderate)
दिल्ली (मथुरा रोड) - AQI 113 (Moderate)
दिल्ली (आयानगर) - AQI 108 (Moderate)
दिल्ली (चांदनी चौक) - AQI 207 (Poor)
09:00 AM IST