Weather today; आज से बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ शुरू होगी बारिश
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मरीजों के बीच उत्तर भारत में मौसम फिर बदल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम फिर बदलेगा.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मरीजों के बीच उत्तर भारत में मौसम फिर बदल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम फिर बदलेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर जबकि विदर्भ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं.
इसके साथ ही भारतीय उप-महाद्वीप में धीरे-धीरे Monsoon का सीज़न करीब आ रहा है. इससे पहले देश के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. हालांकि मॉनसून शुरू होने में अभी समय बाकी है लेकिन मॉनसून के बारे में कयास लगाए जाने की शुरुआत हो चुकी है.
Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ हिमपात होगा. उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की से माध्यम बारिश, दिल्ली में भी छिटपुट बारिश की संभावना है.
TRENDING NOW
20 से 22 मार्च के बीच दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में छिटपुट बारिश हो सकती है. राज्य में 24 और 25 मार्च को ज़्यादातर जगहों पर तेज़ बारिश की संभावना फिर से बन रही है.
उत्तर प्रदेश में इस साल मार्च महीने में काफी अधिक बारिश हुई है. पहले 15 दिनों में बारिश के साथ कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि के कारण फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. इस सप्ताह यानि 19 से 25 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर अधिकतर दिनों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा.
ओड़िशा में कई जगहों पर, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कुछ स्थानों पर और बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. ओड़िशा और झारखंड में बिजली और ओले गिरने के भी आसार हैं.
10:46 AM IST