Weather today: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग (IMD) ने अरब सागर में बने कम दबाव के चलते मंगलवार को तिमलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry) और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का दिया अलर्ट (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का दिया अलर्ट (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) ने अरब सागर में बने कम दबाव के चलते मंगलवार को तिमलनाडु (Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry) और लक्षद्वीप में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं मध्य महाराष्ट्रा (Maharashtra), तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली कड़कने की भी संभावना है.
इन राज्यों में होगा घना कोहरा
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय काफी घना कोहरा रहने की संभावना है.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
IMD ने लक्षद्वीप, केरल, तिमलनाडु और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इन हवाओं के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने दिल्ली में आसमान साफ रहने की बात कही है. वहीं सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा. जमीन पर 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवा चलने का अनुमाना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री रह सकता है. ऐसे में रात के समय काफी ठंड महसूस की जाएगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Dec 03, 2019
12:47 PM IST
12:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़