Weather today; आज से शुरू होगा बारिश का दौर, पहाड़ों पर घूमने जाने का सही समय
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र में बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ़बारी हो रही है, जो 21 फरवरी तक जारी रहेगी.
20 फरवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच सकता है. (Dna)
20 फरवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच सकता है. (Dna)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) क्षेत्र में बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ़बारी हो रही है, जो 21 फरवरी तक जारी रहेगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो पंजाब और हरियाणा में तेज बारिश होने की संभावना है. असम और अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक 20 फरवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के करीब पहुंच सकता है. इसके कारण 20 और 21 फरवरी को Haryana के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर दिखाई दे रहा है. मध्य पाकिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के पीछे ही एक और सिस्टम 20 फरवरी को पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा, जिसका प्रभाव अधिक होगा. इस सिस्टम के कारण पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में 20 से 21 अच्छी बारिश बारिश होने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले 24 घंटों के दौरान Assam और अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई, जबकि अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई है. हरियाणा, Delhi, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ा है.
सबसे ठंडे 10 शहरों की सूची में कुछ ऐसे शहर भी हैं जहां न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस समय यह सामान्य भी है. फरवरी के मध्य से राष्ट्रीय राजधानी #Delhi में रात का सामान्य तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर होता है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 रिकॉर्ड किया गया. क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व PM 10 और PM 2.5 की संख्या क्रमश: 228 और 112 मापी गई. केंद्र संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्ट एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक वायु प्रदूषण के लिहाज से यह स्थिति 'खराब' श्रेणी में है.
सफर के अनुसार, "पश्चिमी विक्षोभ, उत्तरी-पश्चिमी भारतीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे वायु गति में तेजी आ सकती है. एक्यूआई 20 फरवरी तक खराब श्रेणी के निचले स्तर पर जा सकता है. वहीं 21 फरवरी तक वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है."
सफर ने अस्थमा से पीड़ित लोगों को दवा अपने साथ रखने की सलाह दी है. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग क्षेत्र का तापमान सुबह 8.30 बजे 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
04:29 PM IST