Weather today : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में ठंड का कहर! लगातार बर्फबारी ने तोड़े रिकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. राजौरी, पुंछ के पीरपंजाल पहाड़ों के साथ माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के त्रिकुटा पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है.
श्राइन बोर्ड ने आपदा प्रबंधन और बोर्ड के कर्मचारियों को यात्रा मार्ग पर तैनात कर दिया है. (Dna)
श्राइन बोर्ड ने आपदा प्रबंधन और बोर्ड के कर्मचारियों को यात्रा मार्ग पर तैनात कर दिया है. (Dna)
रिपोर्ट : राजू केरनी
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. राजौरी, पुंछ के पीरपंजाल पहाड़ों के साथ माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के त्रिकुटा पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी भी माता वैष्णो देवी के दर्शनों को आ रहे श्रद्धालुओ के कदमों को रोक नही सकी है. बीते 2 दिन में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये हैं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्राइन बोर्ड ने आपदा प्रबंधन और बोर्ड के कर्मचारियों को यात्रा मार्ग पर तैनात कर दिया है. पिछले दिनों बारिश के दौरान बैटरी कार रूट पर भूस्खलन होने से 3 श्रद्धालु घायल हो गए थे. ये रूट करीब छह दिन बाद सोमवार को ही श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है. हालांकि बोर्ड कर्मचारी इस मार्ग पर भवन की ओर जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं भी रुकने नहीं दे रहे हैं. उन्हें विश्राम करने के लिए शेड के नीचे खड़े होने के लिए ही कहा जा रहा है.
TRENDING NOW
बोर्ड ने कहा कि बारिश अभी निचले मार्ग पर ही हो रही है. अर्द्धकुंवारी से ऊपर बर्फबारी है. यात्रा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है. विश्राम स्थल पर आग की व्यवस्था है जबकि बर्फ के कारण मार्ग पर फिसलन न हो इसको लेकर कर्मचारियों को बर्फ हटाने के लिए भी तैनात किया गया है.
भैरों घाटी का पैदल मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खुला है, लेकिन पैसेंजर केबल कार सेवा फिलहाल खराब मौसम की वजह से बंद है. इसके अलावा सांझीछत हेलीपैड पर भी बर्फ पड़ी है. ऐसे में यहां भी हेलीकॉप्टर का उतरना मुमकिन नहीं है. मौसम में सुधार होने तक हेलीकॉप्टर सेवा बंद है.
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में ठंड का कहर! लगातार बर्फबारी ने तोड़े रिकॉर्ड#Snowfall #JammuAndKashmir pic.twitter.com/0QR2QR18sx
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 22, 2020
इन दुश्वारियों के बीच बरसाती, छाते लिए माता के भक्त यात्रा मार्ग पर आते और जाते दिख रहे हैं. सर्द मौसम में बर्फबारी का आनंद उठाते हुए ये श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए यात्रा कर रहे हैं. इस बीच हेलीकाप्टर सेवा और बैटरी कार की बुकिंग कैंसिल होने के कारण कई श्रद्धालुओं ने कटरा कस्बे में ही पड़ाव डाल लिया है.
बोर्ड के मुताबिक देर रात से जारी बर्फबारी के बाद अब तक त्रिकुटा पर्वत पर 3 फुट बर्फ की चादर बिछ चुकी है. इसके अलावा भैरों घाटी में दो से ढाई फुट, वैष्णो देवी भवन में दो फुट, सांझी छत में डेढ़ फुट बर्फ पड़ चुकी है. श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए फिलहाल सभी यात्रा मार्ग खुले हुए हैं.
08:43 PM IST