IMD का अलर्ट- 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश, राजस्थान से दिल्ली तक छाएगा धूल का गुबार
मौसम विभाग ने 11 जून को फिर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव हुआ है आज कुछ जगहों पर तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हुई है. (फोटो: PTI)
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव हुआ है आज कुछ जगहों पर तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हुई है. (फोटो: PTI)
भीषण गर्मी और दक्षिण भारत में मॉनसून की बारिश, मौसम हर पल करवट ले रहा है. एक तरफ जहां भारी बारिश होने की आशंका है तो वहीं, दूसरी ओर गर्म हवाएं लोगों को थपेड़ रही हैं. मौसम विभाग ने 11 जून को फिर अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम के हालात सुधरने के आसार हैं. लेकिन, अगले दो दिन तक राजस्थान से लेकर दिल्ली तक धूल का गुबार छाया रहेगा. वहीं, मुंबई, गुजरात और लक्षद्वीप के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कर्नाटक के तटीय इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, अगले दो दिन में गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भी 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यह चक्रवाती तूफान का असर होगा. अरब सागर में चक्रवाती तूफान की पहचान की गई है. इसके धीरे-धीरे केरल की तरफ बढ़ने की आशंका है.
क्या कहता है मौसम विभाग
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के साइंटिस्ट कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव हुआ है आज कुछ जगहों पर तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी हुई है.अगले तीन दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कमी आएगी. लेकिन, इसके बाद भी तापमान 45 डिग्री के आसपास रहेगा. हालांकि, हीट वेव की स्थिति नहीं रहेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
साइक्लोन का असर
कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, 15 जून के बाद आमतौर पर तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखी जाती है. उम्मीद है कि अब हीट वेव की स्थिति दोबारा नहीं आएगी. दिल्ली समेत पूरे नार्थ वेस्ट इंडिया में धूल पर आंधी के और हल्की बारिश देखी जाएगी और राजस्थान समेत सभी जगहों पर हीट वेव की कंडीशन नही रहेगी.वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन के प्रभाव की वजह से मौसम में ये बदलाव हुआ है.साइक्लोन वायु बुधवार को गुजरात कोस्ट को हिट करेगा उस वक्त वहां भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती है, जिस वजह से वहां नुकसान भी हो सकता है. साइक्लोन की वजह से मॉनसून की एक्टिविटी अगले 3-4 दिन कमजोर पड़ सकती है और दिल्ली तक मॉनसून जुलाई के पहले हफ्ते तक आ सकता है.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के कई इलाकों में 11-14 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए माहौल अनुकूल है और अगले 48 घंटे में ये उत्तर-पूर्व के कुछ इलाकों में भी मौजूदगी दर्ज करा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान गति पकड़ सकता है. हवाओं की स्पीड 110-120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
मुंबई में भी हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए अभी अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा और मुंबई के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली-राजस्थान को राहत नहीं
एक तरफ जहां भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं दिल्ली-राजस्थान के लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि, अगले 12 घंटे में बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन, पश्चमी राजस्थान में तेज आंधी आने की आशंका है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी नजर आएगा. उत्तर भारत के कई इलाकों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. दिल्ली में पारा 46 डिग्री के ऊपर बना रह सकता है. हालांकि, मंगलवार शाम बारिश होने से पारा थोड़ा गिर सकता है. लेकिन, गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
अब तक कहां पहुंचा मानसून
केरल और कर्नाटक के साथ ही तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी मानसून पहुंच चुका है. उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यह गोवा और मुंबई के तट से टकरा सकता है. हालांकि, मॉनसून के मुंबई में पूरी तरह सक्रिय होने में अभी 3-4 दिन लग सकते हैं. दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाकों में मछुआरों को न जाने की चेतावनी दी है. इसमें लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों पर 11 जून और 12 जून को खतरा बताया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से भी मछुआरों को दूर रहने की हिदायत दी गई है.
11:52 AM IST